Important Posts

Advertisement

टीजीटी भर्ती-2016 कला विषय के लिए साक्षात्कार 10 को

 प्रयागराज उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) के शेष रह गए पदों के लिए साक्षात्कार की नई तिथि जारी की है। सचिव मनोज कुमार के मुताबिक साक्षात्कार 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे से आयोग कार्यालय में कराया जाएगा। पहले इसे 28 दिसंबर को कराया जाना प्रस्तावित था। हाई कोर्ट के आदेश


के क्रम में कराए जा रहे साक्षात्कार के लिए 36 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को पुनः साक्षात्कार पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-2016 की भर्ती में कुल 383 पद थे। कला विषय के 36 ऐसे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं कराया गया, जिनके पास इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला


विषय नहीं था। साक्षात्कार न कराए जाने पर इन अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन चयन बोर्ड में कोरम पूरा न होने के कारण इसे कराया नहीं जा सका। अब इसके स्थान पर शिक्षा सेवा चयन आयोग के क्रियाशील होने पर साक्षात्कार की तिथि जारी की गई है। सचिव ने कहा है कि साक्षात्कार सूची upsessb.
org एवं आयोग के एक्स एकाउंट @upesscprayagraj पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पर वेबसाइट upsessb.org के माध्यम से एनआइसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर जाकर आनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को अपलोड कर संस्था का विकल्प चयन कर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र डाउनलोड डाउनलोड करना अनिवार्य है।

UPTET news