Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी को दिया ज्ञापन

 लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने और सदन में इसे उठाने की मांग की। राहुल शिक्षक 30 से मिलने काफी संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। हालांकि, राहुल गांधी समयाभाव के कारण अभ्यर्थियों से नहीं मिल सके, लेकिन उन्होंने ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया। 




अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे धनंजय गुप्ता ने कहा कि भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इसमें गड़बड़ी मानी, लेकिन प्रभावित छात्रों को न्याय नहीं मिला। 



हाईकोर्ट की डबल बेंच ने तीन महीने में नई चयन सूची जारी कर पीड़ित छात्रों को न्याय देने के निर्देश दिए थे, पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। विक्रम यादव ने कहा कि जल्द ही अभ्यर्थी फिर लखनऊ में धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में अमित मौर्या, बृजभान पटेल व राहुल मौर्या आदि शामिल थे.

UPTET news