Advertisement

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 8 अध्यापक, बीएसए ने रोका वेतन

 भदोही। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय सुरियावा का तीन बजकर आठ मिनट पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने जरूरी दिशा निर्देश दिया व अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोका।

कंपोजिट विद्यालय सुरियावा के निरीक्षण में



बीएसए को प्रधानाध्यापिका ही उपस्थित मिली, एक शिक्षाकर्मी मेडिकल पर थे, शेष आठ अध्यापक एवं अध्यापिका अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हर अनुपस्थित आठो अध्यापको का एक दिन का मानदेय काट दिया गया व अध्यापकों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लिए जाने पर प्रधानाध्यापिका को ऑनलाइन उपस्थिति लेने व डिजिटल रजिस्टर के प्रयोग का निर्देश दिया।

UPTET news