Important Posts

शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग अपने यहां विभिन्न प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कई व्यवस्थाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर रहा है। इसके तहत शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान, विभिन्न प्रकार की अनापत्ति, वेतनमान आदि की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होगी।



बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार परिषद के अधीन चल रहे विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर चार नए माड्यूल जोड़ दिए गए हैं। शासन की ओर से इनके प्रयोग के लिए अनुमोदन

दिया गया है। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों की भविष्य निधि (जीपीएफ) से पैसा निकालने, विभिन्न प्रकार की एनओसी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह
ने बताया कि शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान व चयन वेतनमान, शिक्षकों- कर्मचारियों से जुड़ी अनुशासनिक कार्यवाही व उनको नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएंगी

UPTET news