Important Posts

Advertisement

उम्मीद :शिक्षकों के लिए जल्द खोला जा सकता है म्‍यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले "शिक्षकों" का जल्द ही म्‍यूचुअल ट्रांसफर किया जायेगा। हालांकि यह प्रक्रिया दीपावली के बाद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। क्यों की अभी तक म्‍यूचुअल ट्रांसफर को लेकर पोर्टल नहीं खोला गया है।



खबर के अनुसार जनवरी 2024 में करीब 20 हजार शिक्षकों को ट्रांसफर कर दिया गया था। ऐसे में इस साल भी शिक्षक म्‍यूचुअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों ने सरकार से जल्‍द ट्रांसफर पोर्टल खोलने की मांग की है। ताकि यह प्रक्रिया शुरू की जा सके।

बता दें की प्रदेश के कई "शिक्षकों" का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के बहुत से शिक्षक रोजाना 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में यदि सरकार इनका म्‍यूचुअल ट्रांसफर कर देती हैं तो इससे "शिक्षकों" को काफी फायदा होगा।

दरअसल शासन के आदेश में कहा गया था कि शैक्षिक सत्र के दौरान ऑनलाइन आवेदन कभी भी किए जाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन शीत अवकाश में तबादले के लिए 2024-25 में अब तक पोर्टल खोला नहीं गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की जल्द ही पोर्टल खोला जायेगा।

UPTET news