Important Posts

Advertisement

UP ByPolls 2024: CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात, 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में मिल सकती है गुड न्यूज!

 India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये मुलाकात तकरीबन एक घंटे चली। सूत्रों के अनुसार मिली सूचना के अनुसार इस बैठक में सालों से अटके शिक्षक भर्ती मामले पर चर्चा की गई। 69,000 शिक्षक भर्ती का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच 69,000 शिक्षक भर्ती का हल उपचुनाव से पहले निकालने की बात हुई है।

ओबीसी वोट बैंक को बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात में सीएम योगी ने इस मामले पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले का राजनीतिक हल निकालने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की। 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि  लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण खत्म करने की बात कर माहौल बनाने की रणनीति से बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ा था। अब इस सियासी नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ओबीसी वोट बैंक को बड़ा संदेश देना चाहती है।

सुप्रीम कोर्ट में गया मामला

बीजेपी प्रयास कर रही है कि उपचुनाव से पहले 69000 शिक्षक भर्ती मामले का हल निकाल लिया जाए। शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन न होने से विवाद खड़ा हो गया था। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नई सूची बनाने का आदेश दिया था हालांकि इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था।

UPTET news