Important Posts

Advertisement

गैरहाजिर मिले 29 शिक्षक और शिक्षामित्र

 बाराबंकी। विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की उपस्थिति जांचने के लिए बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान नामित अधिकारियों की टीम ने जिले के 91 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 29 लोग अनुपस्थित मिले। अधिकारियों द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार इनका एक दिन का वेतन काटते हुए जवाब तलब किया गया है।



बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर बृहस्पतिवार को सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। अधिकारियों की टीम ने सुबह नौ से एक बजे तक विद्यालयों की जांच की और पूरा ब्योरा फोटो सहित प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया।



उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक पीएम पोषण डॉ. पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नंदन पांडेयन्ने कुल 91 विद्यालयों का निरीक्षण किया।






दो प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 13 शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत 29 लोग अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने बताया कि सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए जवाब तलब किया गया है।

UPTET news