Advertisement

68500 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट के आदेश को लेकर छात्रों ने घेरा आयोग

 प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती में रिक्त 27713 पदों पर नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर डीएलएड अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज का घेराव किया।

छात्रनेता रजत सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अगस्त में प्रदेश सरकार दो महीने के अंदर रिक्त 27,713 पदों पर विज्ञापन के आदेश दिए थे। लेकिन अब तक शिक्षा सेवा चयन आयोग और बेसिक विभाग ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी के साथ आयोग अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय को सौंपा। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सचिव मनोज कुमार से वार्ता की। सचिव ने बताया कि सभी विभाग को पत्र भेज दिया गया है। जल्द ही आयोग में सभी विभागों की बैठक संभावित है। घेराव करने वालों में तेज प्रताप यादव, नीरज सिंह, धर्मवीर मौर्या, अजीत यादव, रोहित तिवारी, आकाश शुक्ला, शिवम सिंह, गोलू धर्मेंद्र आदि शामिल रहे।

UPTET news