लेखपाल भर्ती : अगले सप्ताह आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव

 लखनऊ। लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो- तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों के लिए होगी।



सीएम योगी के निर्देश के क्रम में सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना कराई गई है। वहीं, कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुई भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरा जा सकता है। इसलिए सभी रिक्त पद यूपीएसएसएसी से ही भरे जाएंगे। 

UPTET news

Advertisement