Important Posts

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन में भी 26 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। तैयारी को लेकर मंगलवार को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने निरीक्षण के बाद बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।




 पुलिस आरक्षी के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को संपन्न हुई थी। अब दूसरे चरण में 26 दिसंबर से शारीरिक परीक्षा शुरू होगी। प्रयागराज में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित म्यूजियम हॉल में शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की अगले चरण में दौड़ होगी। सीपी तरुण गाबा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अभ्यर्थियों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की कार्यवाही को निष्पक्ष व मानक के अनुरूप करवाने का निर्देश दिया।

UPTET news