UP TGT PGT Exam Good News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से काफी बड़ी खबर आ चुकी है। टीजीटी पीजीटी एग्जाम के संबंध में ऑफिशियल नोटिस भी शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जारी कर दिया गया है। वर्ष 2022 से विद्यार्थियों को टीजीटी और पीजीटी के एग्जाम तिथियो का इंतजार बना हुआ है और अभ्यर्थियों का इंतजार अभी वर्तमान तक बना हुआ है लेकिन अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों में एक सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी पीजीटी एग्जाम कराने के लिए लगातार तैयारी शुरू है। मिली जानकारी के आधार पर टीजीटी और पीजीटी को लेकर लगातार बैठक शिक्षा सेवा चयन आयोग में चल रही है और शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से समस्त जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षको नोटिस भी जारी कर दिया गया है। क्या नोटिस जारी किया गया पूरी जानकारियां बताई गई है।
UP TGT PGT Exam Latest News Today
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से समस्त जिला विद्यालय शिक्षकों को यह नोटिस जारी किया है। हालांकि कुछ जगह नोटिस जारी की जा रही है तो कुछ जगह भी नोटिस जारी नहीं की है। जैसे कि वाराणसी में हाल ही में शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी करते हुए परीक्षा केन्द्रों की सूची मंगाया गया है और नई गाइडलाइन के मुताबिक यह परीक्षा केन्द्रों की सूची मंगाया गया है।
कुछ जिलों के द्वारा केन्द्रों की सूची दी जा चुकी है तो कुछ जिलों के माध्यम से अभी केन्द्रों की सूची नहीं भेजी गई है। ऐसे में शिक्षा सेवा चयन आयोग को जब समस्त जनपदों से एग्जाम सेंटर की सूची प्राप्त होगी। इसके बाद एग्जाम सेंटर का अंतिम रूप से चयन होगा तो ऐसे में टीजीटी और पीजीटी के एग्जाम तिथियां अभी स्पष्ट हो सकेंगी। जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में एग्जाम कराए जाने की तैयारी शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से चल रही हैं लेकिन एग्जाम इस डेट में हो पाएगा या नहीं अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।