Important Posts

लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द

 लखनऊ : नए वर्ष में युवाओं के लिए रोजगारका पिटारा खुलेगा। लेखपाल के7,994 पदों पर भर्ती के लिए इस ीमहीने विज्ञापन जारी किया जाएगा।प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के आयोजन की भी तैयारियां तेज की जाएंगी। शुक्रवार को उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन

आयोग(यूपीएसएसएससी) के नए अध्यक्ष एसएन साबत ने कार्यभार संभाल लिया। साबत डीजी सीबीसीआइडीके पद से बीते 31 दिसंबर कोही रिटायर हुए हैं। नई जिम्मेदार ीसंभालते ही उन्होंने आयोग क ेकार्यालय का निरीक्षण किया। यूपीएसएसएससी के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे होने वाली भर्ती परीक्षाओं और जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी होना है, उनकी जानकारी भी ली।वहीं आयोग के दो नए सदस्यों ने भी कार्यभार संभाल लिया है। इनमें सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र बघेल के अलावा सुरेश चंद्र शामिल हैं। बैठक में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना व अब तक कार्यवाहक अध्यक्ष रहे ओम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

UPTET news