Important Posts

Advertisement

ईपीएफ भुगतान दावे के लिए आधार बनेगा एकमात्र दस्तावेज

 नई दिल्ली: कर्मचारी  भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े निजी क्षेत्र के कर्मियों के ईपीएफ खाते की दावेदारी (क्लेम सेटलमेंट) को सहज बनाने के लिए आधार को ही सत्यापन का सबसे प्रामाणिक और सर्वमान्य दस्तावेज बनाए जाने की तैयारी है। 

रोजगार मेले में पाएं 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी

 प्रयागराज । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला लगेगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां करीब 760 विभिन्न रिक्त पदों पर 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक के पैकेज पर युवाओं का चयन करेंगी। पेटीएम में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 18-35 साल के युवाओं का 18 हजार प्रतिमाह पर प्रयागराज के लिए चयन होगा।

रिपोर्ट: मां-बाप से बेहतर संवाद न होने के कारण घर से भागते हैं बच्चे

 नई दिल्ली। माता-पिता के साथ बेहतर संवाद की कमी, पढ़ाई में अच्छे अंक लाने का दबाव और आजादी में कमी करने कारण किशोर उम्र के बच्चे घर से भाग रहे हैं। इतना ही नहीं, किशोरों से दो गुना से भी अधिक संख्या में किशोरियां घरों से लापता हो रही हैं।

गुजरात में बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी पाबंदी, सोशल मीडिया यूज पर भी बढ़ेगी सख्ती

 गुजरात में बच्चों के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। गुजरात सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह बच्चों के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी। सरकार का मानना है कि स्क्रीन पर बहुत अधिक समय बिताना बच्चों के लिए अच्छा नहीं है।

अब मनमानी छुट्टी नहीं ले पाएंगे डिग्री शिक्षक, मेडिकल लीव पर भी शिकंजा, जान लें UGC नए नियम

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शिक्षकों की छुट्टियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये नियम UGC रेगुलेशन 2025 के मसौदे में शामिल हैं। अब शिक्षक छुट्टी को अपना हक नहीं मान सकेंगे। छुट्टी मंजूर करने का अधिकार अब संबंधित अधिकारी के पास होगा।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षकों का स्थानांतरण, स्थानांतरित डीआईओएस की सूची

 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षकों का स्थानांतरण

समूह-क श्रेणी के शिक्षा अधिकारियों को मिली जिला विद्यालय निरीक्षक/समकक्ष स्तर के पदों पर मिली तैनाती, देखें

 शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-क श्रेणी के जिला विद्यालय निरीक्षक/समकक्ष स्तर के पद पर निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्‌मुख स्तम्भ 4 में अंकित स्थान पर एतदद्वारा पदस्थापित/तैनात किया जाता है:-

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में----

 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में---- 

शिक्षामित्रों की होगी घर वापसी, शिक्षा विभाग के नए आदेश से राहत

 अमेठी सिटी। शिक्षामित्र पद पर नियुक्ति के बाद लोग मजबूरी में घर से दूर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के नए आदेश में शिक्षामित्रों की घर वापसी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है। 

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सुपर टेट से मिले छूट, कार्यानुभव और योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए

 रामपुर। शिक्षामित्राें ने सोमवार को शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर विधायक को मांगपत्र साैंपा। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के तरीके से नियमावली में संशोधन किया जाए और उत्तर प्रदेश के लगभग 50 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को उनके कार्यानुभव और योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए।

इस साल भर्तियों का भी लगेगा कुंभ, परीक्षा कैलेंडर का इंतजार

  यूपीपीएससी व शिक्षा सेवा चयन आयोग ने की व्यापक पैमाने पर भर्ती की तैयारी

बजट से उम्मीद: बजट में नई व्यवस्था में टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये करे सरकार

 नई दिल्ली। सरकार 2025-26 के बजट में नई कर व्यवस्था में टैक्स छूट छूट सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने पर विचार कर सकती है। करदाताओं को राहत देने के लिए कर दरों को भी कम किया जा सकता है। अर्स्ट एंड यंग (ईवाई) इंडिया ने बजट पूर्व सुझाव रिपोर्ट में कहा, सरकार को आगामी बजट में

डराकर बंद नहीं कर सकते 69000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा

 आशीष पटेल ने कहा कि 69 हजार की भर्ती का विषय डरा कर नहीं बंद करा सकते। सबको पता है कि खेल कहां से हो रहा है। हमने बहुत दिन मंत्री पद ले लिया। धरना मास्टर के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लें। कहां से ऑपरेट हो रहीं सब सामने आ जाएगा। धरना मास्टर 69 हजार वाले मामले पर बैठेंगी? औकात नहीं है मार डंडा और थप्पड़ ठीक कर दी जाएंगी।

फर्जी डिग्री से नौकरी पाए 28 सहायक लेखाकार बर्खास्त

 यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से वर्ष 2016 में आयोजित ऑडिटर परीक्षा में 32 अभ्यर्थी जाली दस्तावेज लगाकर चयनित हो गए।

जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०्डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप व् विज्ञप्ति जारी

 जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०्डी०एम०) पद हेतु  आवेदन का प्रारूप व् विज्ञप्ति जारी 

म्यूच्यूअल तबादले के लिए व्हाट्सएप ग्रुपों पर साथी तलाशने में जुटे शिक्षक

 शामली। यदि कोई शिक्षक बागपत और मेरठ से शामली आना चाहता है तो मेरे नंबर पर संपर्क कर सकता है। कोई शिक्षक शामली से बागपत के किसी भी ब्लॉक के गांव या शहर के किसी स्कूल में आना चाहते हैं, तो मुझसे जल्दी संपर्क करें। जनपद के शिक्षक इस समय व्हाट्सएप ग्रुपों पर इसी तरह के मैसेज डाल रहे हैं।

सतर्क रहें - एपीके फाइल भेज मोबाइल के जरिए 10 दिन में 8 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी

 साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च कर निकालने के बाद एपीके एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर भेजकर ठग फ्रॉड कर रहे हैं।

स्थानांतरण पर आए प्रधानाध्यापक को कार्यभार नहीं दे रहीं सहायक अध्यापिका

 बावन। स्थानांतरण के बाद भी प्रधानाध्यापक को कार्यभार न सौंपे जाने का मामला सामने आया है। कई बार प्रयास के बाद भी कार्यभार न मिलने से परेशान प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने बात ही नहीं की। अब बीईओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराया है।

उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी

 उच्चीकृत के०जी०बी०वी० के रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन/पदस्थापन के सम्बन्ध में शासनादेश

शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर क्या कर रही सरकार : हाईकोर्ट

 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर लिए गए फैसले की 27 जनवरी तक जानकारी तलब की है। यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय की अदालत ने वाराणसी के विवेकानंद की अवमानना याचिका पर दिया है।

नौकरीपेशा के लिए कर दरों में कटौती का सुझाव, आप भी दे सकते हैं राय

 नई दिल्ली,   आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर वित्त मंत्रालय अलग-अलग स्तर पर लोगों की राय ले रहा है। अभी तक मिले सुझावों के बाद माना जा रहा है कि सरकार का ध्यान देश में मांग और खपत को बढ़ाने पर रहेगा, जिसके लिए सरकार मध्यम वर्ग से आने वाले लोगों को करों से राहत दे सकती है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर मांगी जानकारी

 प्रयागराज। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने मानदेय बढ़ाने पर लिए गए निर्णय के बारे में 27 जनवरी तक जानकारी मांगी है।

आश्रम पद्धति के स्कूलों में 1831 पदों पर जल्द भर्ती

 लखनऊ, । प्रदेश के आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े एक तिहाई पदों को जल्द भरा जाएगा। सरकार ने रिक्त पदों को भरने के लिए अतिशीघ्र अधियाचन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षकों के अपमान के मामले कार्यवाही का मानवाधिकार आयोग ने दिया निर्देश

 उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर कवि धर्मराज शायर द्वारा बार बार शिक्षक वर्ग को अपमानित करने वाले व्यंग्य-"ठांस के पिस्टल मौज से घुमिहौ , दरोगा जस मजा मास्टरी में न पहिऔ " को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही का

खुशखबरी! यूपी के पडोसी राज्य में 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों की एक और भर्ती, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

  बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती होने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग चौथे चरण (BPSC TRE 4.0) में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की योजना बना रहा है. इसमें तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में भी खाली रह गए पदों को भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि तीसरे चरण में 21397 पद खाली रह गए हैं. अभी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है.

इस राज्य में टीचर के 6000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें सैलरी

 इस राज्य में टीचर के 6000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें सैलरी

शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

 शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत यूपी के 8 लाख कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार इतना बढ़ाएगी मानदेय

 योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग आठ लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी

प्रदेश के 04 लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने खत्म कर दी तबादले की ये शर्त

 शिक्षामित्रों के बाद चार लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। यूपी सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की बाध्यता को खत्म कर दिया है। अभी तक पुरुषों को पांच वर्ष की सेवा और महिला शिक्षकों को दो वर्ष की सेवा पूरी होना अनिवार्य था। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। इससे प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के 4.30 लाख से अधिक शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ हो गया है।

म्यूचुअल तबादले में सेवा अवधि बाधा नहीं

 लखनऊ, बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तवादलों की राह खुल गई है। शिक्षकों को राहत देते हुए तवादले के लिए सेवा अवधि की शर्त खत्म कर दी गई है। यानी जिले के भीतर कोई भी शिक्षक तवादले के लिए आवेदन कर सकेगा। सीडीओ की अगुआई वाली

परीक्षा का डर: एग्जाम के डर से बच्चों की हालत होती है खराब, जानिए इस पर काबू पाने के तरीके

 परीक्षाएं छात्र जीवन का एक अहम हिस्सा हैं। लेकिन कई बार ये परीक्षाएं बच्चों के लिए एक बड़ा तनाव का कारण बन जाती हैं। परीक्षा का डर यानी एग्जाम फोबिया, बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित कर सकता है। इस लेख में हम परीक्षा के डर के कारणों और इससे निपटने के कुछ प्रभावी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

बेसिक शिक्षकों का अब एक से दूसरे जिले में हो सकेगा परस्पर तबादला, ऑनलाइन होंगे आवेदन गर्मी की छुट्टियों में हो सकेगी जॉइनिंग

 लखनऊ। बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों का अब एक से दूसरे जिले में भी परस्पर तबादला हो सकेगा। इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया। साथ ही तबादले के लिए कार्यरत जिले में सेवा अवधि की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। लेकिन, शिक्षकों को अपनी मनपसंद जगह जॉइनिंग का मौका गर्मी को छुट्टियों में ही मिलेगा।

यूजीसी रेग्यूलेशन 2025 का मसौदा जारी, भर्ती, पदोन्नित नियमों में बदलाव, मुख्य विशेषताएं

 नई दिल्ली। अब यूजीसी नेट या पीएचडी वाले विषयों के आधार पर विश्वविद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे। पहले यूजी, पीजी और पीएचडी एक ही विषय में होनी जरूरी होती थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत विश्वविद्यालयों का शिक्षक बनने की प्रक्रिया में लचीलापन लाया गया है।

शिक्षकों-शिक्षामित्रों को राज्य कर्मचारियों की भांति मिले कैशलेश चिकित्सा सुविधा

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को आयुष्मान कार्ड की भांति, निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सामान्य तबादला सालों से नहीं हुआ है। 

यूपीपीएससी : परीक्षाओं के लिए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना, जनवरी माह से होगा देय

 प्रयागराज। महंगाई भत्ता में दो या तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। यह बढ़ोतरी जनवरी महीने के वेतन एवं पेंशन से देय होगी। इसका लाभ केंद्र एवं राज्य के करीब एक करोड़ कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा।

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण स्पेशल

 अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण स्पेशल

👉 प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय से तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय से विषय समान होने की स्थिति में म्यूच्युअल ट्रांसफर करा सकता है।

टीजीटी 2013: पदों की संख्या, नियुक्ति की जानकारी मांगी

 टीजीटी 2013: पदों की संख्या, नियुक्ति की जानकारी मांगी

राज्य विवि में 136 शिक्षकों की होगी भर्ती

 प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना (17 जून 2016) के बाद पहली बार सर्वाधिक 136 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। 66 नियमित और 70 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह तक विज्ञापन जारी होगा। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 22-22 पद होंगे।

शिक्षकों के तबादले में सेवा अवधि शर्त खत्म, पढ़ें शासनादेश में और क्या क्या

 प्राइमरी शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की बाध्यता को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है। अभी तक पुरुषों को पांच वर्ष की सेवा और महिला शिक्षकों की दो वर्ष की सेवा पूरी होनी अनिवार्य थी। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। इससे प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के 4.30 लाख से अधिक शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ हो गया है।

यूपी में बेसिक शिक्षकों को नए साल का तोहफा, अंतर्जनपदीय तबादले का आदेश जारी

 उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के भी सोमवार को आदेश जारी कर दिए। साथ ही उनकी कार्यरत जिले में सेवा अवधि की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। इससे काफी शिक्षकों को राहत मिलेगी। वहीं यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया तो पूरी कर ली जाएगी। किंतु शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण गर्मी की छुट्टियों में ही किया जाएगा।

बेसिक शिक्षक व शिक्षिकाओं के अन्‍तर्जपदीय पारस्‍परिक स्‍थानान्‍तरण का शासनादेश जारी

 बेसिक शिक्षक व शिक्षिकाओं के अन्‍तर्जपदीय पारस्‍परिक स्‍थानान्‍तरण

CBSE CTET 2024: सीटेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी? इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने परिणामों का

खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सूचना अधिकार का अधिनियम पूरी तरह से ध्वस्त, 1 वर्ष बाद भी नहीं दी जानकारी

 चंदौली जिले के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सूचना अधिकार का अधिनियम पूरी तरह से ध्वस्त है। एक वर्ष बाद भी सूचना देने में अधिकारी आनाकानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए बना सूचना के अधिकार का कानून बौना साबित हो रहा है।

समझिए हम क्यों मांग करते हैं #OPS की। भारत सरकार ने खुद ही यह पत्र आज जारी किया है। #OPS की खूबियां समझिए

 समझिए हम क्यों मांग करते हैं #OPS की। भारत सरकार ने खुद ही यह पत्र आज जारी किया है। #OPS की खूबियां समझिए

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों के डी ए अंतर 46%-53% व बोनस 2023-24 के भुगतान के सम्बन्ध में I

 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों के डी ए अंतर 46%-53% व बोनस 2023-24 के भुगतान के सम्बन्ध में I

बिना ब्याज के लोन देगी यूपी सरकार, प्रदेश के युवाओं के लिए आई ये नई योजना... इस दिन CM योगी करेंगे लॉन्च

 उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत करेंगे।

अब गर्मी की छुट्टियों में होंगे शिक्षकों के तबादले

 सुल्तानपुर। शासन ने जिले के अंदर तबादलों की नीति जारी की है। इस तरह से लंबे समय से तबादले की अटकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन स्थानांतरण के लिए परिषदीय शिक्षकों को अभी गर्मी की छुट्टी का इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है कि तबादला सर्दी व गर्मी की छुट्टी में ही किए जाने का आदेश है। इस समय सर्दी की छुट्टी चल रही है, लेकिन प्रक्रिया पूरी हाेने में अभी तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा।

शिक्षामित्रों के लिए जरूरी खबर, नौकरी पर हर साल मिलेगा इतने नंबर का भारांक; तबादले में मिलेगा लाभ

 शिक्षामित्रों के तबादला/ समायोजन के लिए शासन की ओर से भारांक तय किया गया है। एक पद के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 60 नंबर के भारांक के आधार पर तबादला किया जाएगा। इसमें एक साल की नौकरी के लिए एक नंबर (अधिकतम 20 नंबर) होंगे। जबकि असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षामित्र या उनके पति-पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए दस नंबर, दिव्यांग शिक्षामित्र या पति-पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए दस नंबर, एकल अभिभावक शिक्षामित्र को दस नंबर दिया जाएगा। 

बदलाव: एक से अधिक पर्सनल लोन लेने वालों पर सख्ती बढ़ेगी

 आरबीआई ने यह निर्देश अगस्त में जारी किया था और लोन देने वालों तथा क्रेडिट ब्यूरो को एक जनवरी तक अपने सिस्टम को अपडेट करने का समय दिया था। विशेषज्ञों का कहना है कि जब नए उधारकर्ता लोन लेते हैं तो वे कभी-कभी एक साथ कई लोन ले लेते हैं, जिससे उन्हें चुकाने में कठिनाई होती है। अब बार-बार डेटा अपडेट करने से यह स्थिति कम होगी और उधारकर्ताओं का व्यवहार बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा।

नए पोर्टल पर पदों की संख्या में हेरफेर नहीं कर सकेंगे कॉलेज, रिक्त पदों का ऑनलाइन ब्योरा लेने के लिए तैयार किया पोर्टल

 प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को लेकर कॉलेज स्तर से अगर कोई गड़बड़ी की गई तो वह तुरंत पकड़ में आ जाएगी।

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, इस तरह होगी परीक्षा

 लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। फॉर्म बेसिक शिक्षा अधिकारी व अपर श्रम आयुक्त कार्यालय से मिलेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि पांच फरवरी है.

यूपी के बेसिक, एडेड कॉलेजों में भर्ती होंगे 75000 शिक्षक, जानिए कितने पद खाली, और होगी नई भर्ती

 उत्तर प्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में 25 हजार टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती होगी। बेसिक स्कूलों में भी 50 हजार शिक्षक भर्ती होंगे। इस वावत शिक्षा विभाग ने खाली पदों का ब्योरा जुटा लिया है। जल्द अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। आयोग ही अव सभी शिक्षकों की भर्तियां करेगा।

Job Alert : जानिए किन किन विभागों में निकली नौकरी, देखें शार्ट जानकारी

 Job Alert : जानिए किन किन विभागों में निकली नौकरी, देखें शार्ट जानकारी 

उत्तर प्रदेश के कई सरकारी विभागों में 6.12 लाख संविदा कर्मियों के सहारे चल रहा काम,लगातार बढ़ रही संख्या

 यूपी के सरकारी विभागों में 6.12 लाख संविदा और आउटसोर्स कर्मियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। दो विभागों बाल विकास पुष्टाहार और स्थानीय निकायों में इनकी संख्या सर्वाधिक है। बाल विकास पुष्टाहार में 2.88 लाख तो निकायों में 1.70 लाख ऐसे कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जब प्रदेश के 28 विभागों ने ही मात्र कार्मिक विभाग को इसकी सूचना दी है।

कर्मचारी को नियमित करने में राज्य सरकार की विफलता पेंशन से इन्कार का कारण नहीं

 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि श्रम न्यायालय के आदेश के बावजूद किसी कर्मचारी को स्थायी दर्जा देने में राज्य सरकार की विफलता या चूक के कारण उसे पेंशन लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। राज्य अपनी गलती का फायदा उठाने का कोई औचित्य या उचित कारण नहीं दे सकता।

मानदेय बढ़ाने पर भी जल्द निर्णय ले सरकार, स्थानांतरण आदेश जारी होने पर शिक्षामित्रों ने जताया मुख्यमंत्री-मंत्री का आभार

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। वहीं संघ ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी व महिला शिक्षामित्रों को उनके पति के जिले के विद्यालय में स्थानांतरित करने का आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का आभार जताया है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मार्च तक के रिक्त पदों का मांगा ब्योरा

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्राइमरी, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में मार्च-2025 तक रिक्त होने जा रहे पदों का ब्योरा संबंधित विभागों से मांगा है। शनिवार को आयोग परिसर में निदेशकों की बैठक में अधियाचन एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा गया।

आयोग ने चार अभ्यर्थियों का चयन किया निरस्त

 आयोग ने चार अभ्यर्थियों का चयन किया निरस्त

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (आर्थोपेडिशियन और आफ्थोमोलॉजिस्ट) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के परिणाम में संशोधन किया है। 

नौ साल में 12 लाख महिला शिक्षकों की नियुक्ति

 नई दिल्ली, देश में पिछले नौ साल में करीब 12 लाख अतिरिक्त महिला शिक्षक स्कूलों में नियुक्त हुईं हैं। इसके अलावा स्कूलों की गुणवत्ता को लेकर कई मानकों में सुधार हुआ है। इसकी वजह से भारत में छात्रों का स्कूलिंग में समय बिताने का औसत बढ़ रहा है।

महाकुम्भ के बाद शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग महाकुम्भ के बाद नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी में है। शनिवार को आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने निदेशकों के साथ बैठकर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में मार्च-2025 तक रिक्त होने जा रहे पदों का ब्योरा मांग लिया है।

शिक्षामित्रों समेत आठ लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा, तैयारी योगी सरकार जल्द कैबिनेट में लाने जा रही प्रस्ताव

 लखनऊ। योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग आठ लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे सभी कर्मी जो इस श्रेणी में हैं, वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें।

NEP : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद क्या-क्या बदला, क्या अभी है बाकी, जानें डिटेल्स

 भारत की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए वर्ष 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई। इसने वर्ष 1986 की शिक्षा नीति की जगह ली। करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा

चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश ,BSA का आदेश जारी

 चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश ,BSA का आदेश जारी

इनकम टैक्स में बचत पर विशेष पोस्ट

 *इनकम टैक्स में बचत पर विशेष पोस्ट*👇👇👇

एनपीएस में इक्विटी रिटर्न 40 से घटकर 16% से नीचे आया

 नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस की इक्विटी योजनाओं का रिटर्न 4 महीने में 40% से घटकर 16% से भी कम रह गया।

हाई कोर्ट ने कहा- EL का इनकैशमेंट कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार

 हाई कोर्ट ने कहा- EL का इनकैशमेंट कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार

एक साल की नौकरी पर शिक्षामित्रों को मिलेगा एक नंबर का भारांक

 तबादला/समायोजन के लिए मिलेगा 60 नंबर का भारांक महानिदेशक जारी करेंगी तबादले की समय सारिणी

शिक्षामित्रों को मिला घर और आसपास वापसी का तोहफा

 लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा मिला है। शिक्षामित्रों की उनके घर या आसपात तबादले का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय (पहली तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके अलावा सभी शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने का भी विकल्प मिलेगा।

सीयूईटी पीजी : 13 मार्च से होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा

 नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी पीजी-2025 13 से 31 मार्च तक होगी। 

यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित

 लखनऊ। यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनेगी। इसमें महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही को अलग से तैनात किया जाएगा। इस संबंध में आदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए आरक्षी के 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने को भी कहा है।

10 लाख छात्र ले रहे हैं साथी पोर्टल की सेवाएं

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार की पहल पर आईआईटी कानपुर की ओर से तैयार किए गए साथी पोर्टल पर 10 लाख छात्रों सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके तहत घर बैठे छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, स्नातक और सरकारी नौकरी की राष्ट्रीय परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग मिल रही है।

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ आधारित 150 सवालprimary ka master news

 प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप शुक्रवार को जारी कर दिया। विषयवार पाठ्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

अब किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे पेंशनधारक

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनधारक अब किसी भी बैंक से पेंशन निकल सकेंगे। ईपीएफओ ने देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) लागू करने का काम पूरा कर लिया है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे 68 लाख से अधिक पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।

सिपाही भर्ती : फर्जी दस्तावेज जमा कराने का प्रयास करने वाले दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

 लखनऊ। सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच के दौरान नोएडा और गोरखपुर से दो अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज जमा कराने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिए गए।

दसवीं पास भी कर सकेंगे रेलवे की ग्रुप डी नौकरियों को आवेदन

 अब दसवीं पास युवाओं को भी रेलवे में नौकरी का मौका मिलेगा। बिना डिप्लोमा वाले दसवीं पास युवाओं को रेलवे में रोजगार के अवसर देने के लिए रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में छूट दे दी है। लेवल-1 को पहले ग्रुप डी कहा जाता था। बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम लेवल-1 कर दिया है।

लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द

 लखनऊ : नए वर्ष में युवाओं के लिए रोजगारका पिटारा खुलेगा। लेखपाल के7,994 पदों पर भर्ती के लिए इस ीमहीने विज्ञापन जारी किया जाएगा।प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के आयोजन की भी तैयारियां तेज की जाएंगी। शुक्रवार को उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली जिले की विज्ञप्ति, देखें

 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली जिले की विज्ञप्ति, देखें

विवाहित महिला शिक्षामित्रों का दूसरे जिलों में हो सकेगा स्थानांतरण

 लखनऊ : विवाहित महिला शिक्षामित्रों का अब दूसरे


जिले के परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल में स्थानांतरण हो सकेगा। अभी शादी के बाद उन्हें ससुराल से मायके के विद्यालय पढ़ाने जाना पड़ता है। अब उन्हें बड़ी राहत मिल गई है। पति के निवास प्रमाणपत्र के आधार पर उनका तबादला होगा। वहीं पुरुष व अविवाहित महिला शिक्षामित्रों का अपने जिले की ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व वार्ड के किसी भी विद्यालय में तबादला हो सकेगा। स्थानांतरण के लिए जल्द समय सारिणी जारी की जाएगी। छह वर्ष बाद नई स्थानांतरण व समायोजन नीति जारी कर शिक्षामित्रों को बड़ी राहत दी गई है।

18 से नीचे के बच्चे पेरेंट्स की अनुमति से ही बना पाऐंगे सोशल मीडिया एकाउंट्स

 18 से नीचे के बच्चे पेरेंट्स की अनुमति से ही बना पाऐंगे सोशल मीडिया एकाउंट्स

स्थानांतरण के लिए शीतकाल में आवेदन, ग्रीष्म काल तक इंतजार

 अमृत विचारः बेसिक शिक्षकों के अंतःजनपदीय म्यूचुअल स्थानांतरण के लिए नीति जारी हो गई है, लेकिन तबादले के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

शिक्षामित्र मूल विद्यालय में तबादला करा सकेंगे

लखनऊ, । प्रदेश के करीब 50 हजार शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। शिक्षामित्र अब अपने मूल या पास के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। सरकार ने इस बारे में शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया।

शिक्षामित्रों के समायोजन स्थानांतरण शासनादेश जारी, देखें

 शिक्षामित्रों के समायोजन_स्थानांतरण GO

मार्जिनल टैक्स रिलीफ

 *मार्जिनल टैक्स रिलीफ* 👇

1.42 लाख शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, शासन से तबादले का आदेश जारी

 *1.42 लाख शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, शासन से तबादले का आदेश जारी* (exclusive) 🚩

नहीं मिला साढ़े तीन महीने का मानदेय...

 नहीं मिला साढ़े तीन महीने का मानदेय...

Job alert : यूपी में 23753 पदों पर निकली आंगनवाड़ी में नौकरियां, करे आवेदन

 Job alert : यूपी में 23753 पदों पर निकली आंगनवाड़ी में नौकरियां, करे आवेदन 

E-Service Book Correction Module: मानव संपदा पर सर्विस बुक करेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र का विंडो खुला, देखें यह मॉडुयल

 *मानव संपदा पर सर्विस बुक करेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र का विंडो खुल गया है किसी भी व्यक्ति का प्रार्थना पत्र किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो उस पर आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के 15 से 20 दिनों के बाद

खण्ड शिक्षा अधिकारी(BEO) के लगभग 60 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी होगा*💐

 *खण्ड शिक्षा अधिकारी(BEO) के लगभग 60 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी होगा*💐

नीट-यूजी पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को करेंगे लागू : केंद्र

 सुप्रीम कोर्ट को बताया, समिति ने दाखिल कर दी अपनी रिपोर्ट

निदेशकों की बैठक के बाद कैलेंडर जारी करने की तैयारी - शिक्षा सेवा चयन आयोग : रिक्त पदों का अधियाचन मिलने के बाद खुलेगा नई भर्तियों के लिए रास्ता

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नई भर्तियों के लिए चार जनवरी को संबंधित विभागों के निदेशकों की बैठक बुलाई है। भर्तियों पर निर्णय होने के बाद ही आयोग वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी करने की तैयारी में है।

उच्च शिक्षा निदेशालय का आधा काम लखनऊ स्थानांतरित करने की तैयारी

 प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय का आधा काम प्रदेश की राजधानी लखनऊ शिफ्ट किए जाने की तैयारी है। वहीं, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का एक हिस्सा भी लखनऊ ले जाने की तैयारी हो चुकी है।

ईपीएफओ छह महीने में बैंक जैसी सुविधाएं देगा : मंडाविया

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े लोगों को फंड निकासी से लेकर खाते से जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत मिलने जा रही है।

जूनियर एडेड भर्ती का आरक्षण जिलास्तर पर लगेगा, तीन साल से फंसी यह भर्ती, अब होगी पूरी

 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण जिलेस्तर पर ही लगेगा।

तबादलों में कई अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई

 अनिल बने प्रमुख सचिव हथकरघा

आलोक कुमार तृतीय प्रमुख सचिव नियोजन कार्यक्रम कार्यान्वयन, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग एवं नोडल अधिकारी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी से खाद्य रसद और उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अनिल कुमार सागर को प्रतीक्षा से प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रत्तेद्योग एवं ग्रामोद्योग बनाया गया है।

*अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में BSA प्रयागराज का आदेश*👆

 *अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में BSA प्रयागराज का आदेश*👆

72825 भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए बैचवार वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स कैलकुलेशन

 *अनुराग सिंह* *हर वर्ष की तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स कैलकुलेशन लेकर आप सभी के सम्मुख उपस्थित हूँ ।* 72825 भर्ती में चयनित *प्रथम* व *द्वितीय बैच* के लिए --- 

नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था

 नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था

छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक 10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में 9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇

 छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक  10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में  9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇

ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर

 ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर

72825 बैच-प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण का साढ़े तीन माह का बकाया मानदेय मांग पर सचिव महोदय का उत्तर..

 72825 बैच-प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण का साढ़े तीन माह का बकाया मानदेय मांग पर सचिव महोदय का उत्तर..

छात्रों को मोबाइल, लैपटॉप से दूर रखने का तरीका सीखेंगे शिक्षक

 प्रयागराज, । छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट, टीवी और सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

TET MARKS WEIGHTAGE KI WRIT KHARIJ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

HALANKI COURY NE PAYA KI WTZ NAHIN DEEYA GAYA,  AUR SELECTION KO STATE KI POLICY BATAYA. 

सातवाँ वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) जाने किसको होगा कितना फायदा ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सातवे वेतन आयोग(Seventh pay Commission In Hindi) के माध्यम से हम आपको सरकार की सातवे वेतन आयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी देना चाहते है, जो कि सरकारी कर्मचारी के लिए काफी लाभदायक है. कहा जा रहा है की अगले साल जनवरी मे सातवे वेतन आयोग

UPTET 2016 Answer Keys Released - Solved Paper with details : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET 2016) had conducted successfully on 2nd February 2016 at various exam centers across all over UP Conducted by UP Government.  The Responsibility to Organize UPTET is given to UP Basic Education Board as per NCTE Guidelines. 

मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के माह जनवरी और फरवरी 2015 के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में आदेश जारी  लंबित भुगतान मिलने का रास्ता साफ

सातवें वेतन आयोग में तीन गुणा बढ़ सकती है तनख्वाह - चार महीने बढ़ गया इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

देहरादून। सरकारी हाकिमों और मुलाजिमों के और अच्छे दिन आने वाले हैं। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के जो बिन्दु सामने आ रहे हैं, उस आधार पर सभी की तनख्वाह तीन गुणा बढ़ने के आसार है। मुख्य सचिव ग्रेड के आईएएस अफसर का बेसिक वेतन सवा दो लाख रुपए से भी ऊपर और सबसे निचले पायदान पर नियुक्त कर्मचारी का बेसिक वेतन 21000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है। आयोग की सिफारिश के बाद ग्रेड-पे सिस्टम भी खत्म होगा और बेसिक सेलरी का पुराना फार्मूला लागू हो जाएगा।

सफेदा‬ मामले का 5 तारीख वाला फाइनल आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सफेदा‬ मामले का 5 तारीख वाला फाइनल आदेश आ चुका है , कोर्ट‬ ने साफ़ कहा है कि यदि इन दो अभ्यर्थियों ने अपनी omr sheets पर सफेदा या ब्लेड आदि use किया है , और उन प्रश्नों का मूल्यांकन किया है तो ही इनको चयन से बाहर किया जाये !

अब बात करते हैं मुद्दे की - टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अब बात करते हैं मुद्दे की :
1) शिक्षा मित्र मुद्दे पर अभी सरकार और शिक्षा मित्र खेमे की तरफ से एसएलपी आनी जारी हैं और ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से मुख्य विशेष अनुज्ञा याचिका भी 20 नवंबर तक आ जाएगी।

सातवाँ वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) जाने किसको होगा कितना फायदा ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सातवे वेतन आयोग(Seventh pay Commission In Hindi) के माध्यम से हम आपको सरकार की सातवे वेतन आयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी देना चाहते है, जो कि सरकारी कर्मचारी के लिए काफी लाभदायक है. कहा जा रहा है की अगले साल जनवरी मे सातवे वेतन आयोग

सातवाँ वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) जाने किसको होगा कितना फायदा ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सातवे वेतन आयोग(Seventh pay Commission In Hindi) के माध्यम से हम आपको सरकार की सातवे वेतन आयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी देना चाहते है, जो कि सरकारी कर्मचारी के लिए काफी लाभदायक है. कहा जा रहा है की अगले साल जनवरी मे सातवे वेतन आयोग

कल JRT भर्ती के खिलाफ ख़ारिज हुई दो रिट 16368,16435/2016 का कोर्ट आर्डर , कोर्ट आर्डर की सम्पूर्ण और विस्तृत व्याख्या : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल JRT भर्ती के खिलाफ  ख़ारिज हुई दो रिट 16368,16435/2016 का कोर्ट आर्डर प्राप्त हो चूका है।
कोर्ट आर्डर की सम्पूर्ण और विस्तृत व्याख्या - Court No. - 7

प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए मानक : 72825 Primary Teacher Latest News 08/01/2015

•लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वालों को शहर के करीब सड़क के किनारे वाले स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। वहीं, जिनकी मेरिट कम होगी उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में निकली शिक्षिकाओं की भर्ती, देखें विज्ञप्ति

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में निकली शिक्षिकाओं की भर्ती, देखें विज्ञप्ति

पति से लंबे समय तक अलग रहना संबंध नहीं बनाना क्रूरता : हाईकोर्ट

 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि पति से लंबे समय तक अलग रहना, संबंध न बनाना व विवाह को बचाने के लिए कोई कानूनी प्रयास न करना क्रूरता है। यह टिप्पणी कर कोर्ट ने गाजीपुर के पारिवारिक न्यायालय की तलाक अर्जी खारिज करने का आदेश रद्द कर दिया।

शिक्षकों को प्रोन्नति के लिए करना होगा और इंतजार

 लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में 2020 में हुई नियुक्तियों में चयनित शिक्षकों को कॅरिअर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत प्रोन्नति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी रोस्टर हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उन्हें यह लाभ फिलहाल नहीं मिल सकेगा। ऐसे में वह जिस पद पर कार्य कर रहे हैं, उसी वेतनमान में उन्हें संतोष करना होगा।

फैसला : कई बार चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा

 लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि किसी वाहन का बार-बार चालान होता है तो संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई को फास्टैग से

जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

 नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी ओर हर साल की तरह इस भी भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी माह में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है।

यूपी: 1.42 लाख शिक्षामित्रों का तबादले व मानदेय बढ़ाने पर जल्द हो सकता है फैसला, मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन

Shikshamitras in UP: यूपी के करीब डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती हे। प्रदेश सरकार उनका मानदेय बढ़ाने पर विचार कर रही है। 

अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण में आवेदन नहीं ले सकेंगे वापस

 अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण में आवेदन नहीं ले सकेंगे वापस

सीटीईटी की दिसम्बर 2024 की हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी

 सीटीईटी की दिसम्बर 2024 की हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी

उत्तर प्रदेश के 15 जिले , जहाँ शहरी HRA 4200 ग्रेड पे पर 4040 मिलता है

 *उत्तर प्रदेश के 15 जिले , जहाँ शहरी HRA 4200 ग्रेड पे पर 4040 मिलता है ।*

...तो गर्मी की छुट्टियों तक होगा तबादलों का इंतज़ार, जानिए आखिरकार दिक्क़त कहां?

 लखनऊ, बेसिक शिक्षकों के अंतःजनपदीय म्यूचुअल तबादलों के लिए नीति जारी हो गई है, लेकिन तबादलों के लिए लंबा इंतजार करना होगा। तबादला आदेश सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में ही जारी हो सकते हैं। अभी तबादलों की प्रक्रिया शुरू भी कर दी जाए, तो भी उसमें वक्त लगेगा। तब तक सर्दियों की छुट्टियां बीत जाएंगी।

अभ्युदय कोचिंग में शिक्षकों की कमी पूरी करने की कवायद तेज

 प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज में संचालित अभ्युदय कोचिंग में शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिक्त सीटों के सापेक्ष समाज कल्याण विभाग ने आवेदन मांगे हैं।

छात्रवृत्ति में अड़ंगा बना आय प्रमाण-पत्र, बढ़ी परेशानी

 प्रतापगढ़। पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में आय प्रमाण पत्र अड़ंगा बन रहा है। छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर चुके कक्षा नौवीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को अब अपने पिता के नाम से नया आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

आरटीई : आज से शुरू होंगे दूसरे चरण के लिए आवेदन

 लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। इसके लिए अभिभावकों को आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

सत्र बीत रहा फिर भी 62 जिलों में नहीं रखे गए विशेष शिक्षक

 प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चयनित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर्स) नहीं हैं। शैक्षिक सत्र बीतने में सिर्फ तीन महीने बाकी हैं फिर भी 62 जिलों में एक भी शिक्षक तैनात नहीं किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष शिक्षक की तैनाती होनी थी। हाल यह है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 खत्म होने में तीन महीने बचे हैं और 1,285 में से सिर्फ 121 विशेष शिक्षक ही तैनात किए गए हैं। सिर्फ 13 जिलों में ही इनकी आउटसोर्सिंग से भर्ती हुई है।

एक से 15 जनवरी तक बिजली बिल जमा करने पर मिलेगी सरचार्ज में 80% की छूट

 लखनऊ। प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण पूरा हो गया है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरे चरण में एकमुश्त बकाया जमा करने पर सरचार्ज में 80 फीसदी की छूट मिलेगी।

जीजा-साली में सहमति से बने संबंध अनैतिक हैं, दुष्कर्म नहीं : हाईकोर्ट

 जीजा-साली में सहमति से बने संबंध अनैतिक हैं, दुष्कर्म नहीं : हाईकोर्ट

बदलाव : यूजी-पीजी में अलग-अलग विषय तो भी बन सकेंगे तकनीकी कॉलेज में शिक्षक

 यूजी-पीजी में अलग-अलग विषय तो भी बन सकेंगे तकनीकी कॉलेज में शिक्षक

नए साल में बदल रहे पीएफ खाते से निकासी व जीएसटी समेत छह नियम

 नए साल में बदल रहे पीएफ खाते से निकासी व जीएसटी समेत छह नियम

नई शिक्षक भर्ती : रिक्त पदों की गिनती शुरू, जारी हुआ यह फरमान

 प्रयागराज। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षकों के पदों पर नई भर्ती शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने चार जनवरी को संबंधित विभागों के निदेशकों की बैठक बुलाई है। इसके लिए विभाग रिक्त पदों की गिनती करा रहे हैं। बैठक में नई भर्ती शुरू करने के साथ ऑनलाइन अधियाचन भेजे जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग में शहरी व ग्रामीण ब्लॉकों का अलग एचआरए बन रहा तबादले में बाधा

 लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के परस्पर तबादले में कई पेंच हैं। शहरी और ग्रामीण ब्लॉकों के लिए अलग-अलग मकान भत्ता (एचआरए) होने से शिक्षक मुख्यालय से दूर के ब्लॉकों में स्थानांतरण से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि दूर के ब्लॉकों में शिक्षकों की संख्या कम है। वहीं, एक बार सुदूर ब्लॉकों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की शहरी क्षेत्रों में वापसी नहीं हो पाती है।

अवकाश तालिका में त्रुटिपूर्ण एवं भ्रमपूर्ण ढंग से अवकाश की गणना पर की आपत्ति

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी अवकाश तालिका में त्रुटिपूर्ण एवं भ्रमपूर्ण ढंग से अवकाशों की गणना से शिक्षकों में असंतोष है। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति की है।

नई शिक्षक भर्तियों के लिए निदेशकों ने आयोग में बैठक को शुरू की तैयारी

 प्रयागराज, । नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में नए साल पर चार जनवरी को होने जा रही बैठक के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासन की ओर से निर्धारित जनशक्ति के आधार पर सृजित, कार्यरत और रिक्त पदों की सूचना तलब की है।

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं

 नई दिल्ली, एजेंसी। पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें एक जनवरी, 2024 से शुरू चौथी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रहेंगी।

कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षक बनने का गोल्डन चांस, निकली नौकारियां

 कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षक बनने का गोल्डन चांस, निकली नौकारियां 

नए वर्ष में प्रदेश के 7,409 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास

 7,409 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास 

अवकाश तालिका में संशोधन की मांग

 लखनऊ, । उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षा निदेशक की ओर से जारी की गई स्कूलों की अवकाश तालिका में ज्यादा छुट्टियां दर्शायी गईं हैं। इसे संशोधित किये जाने की मांग उठायी है।

प्रदेश का पहला सीएम अभ्युदय स्कूल तैयार, उच्च शिक्षा को उड़ान

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले के एक-एक अभ्युदय स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। जिले के किसी एक प्राथमिक स्कूल को उच्चीकृत कर उसे मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल में तब्दील किया जा रहा है। इसमें बच्चों को आधुनिक एवं गुणवत्तापरण शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। इसके तहत लखनऊ में भरोसा कम्पोजिट स्कूल को मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल के लिए चयनित किया गया। यहां पांच कमरे के भवन में बन गया है। जिसमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, गणित एवं विज्ञान लैब, स्मार्ट क्लास बनकर तैयार हैं। आसपास के स्कूलों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे।

जिले के अंदर तबादले के लिए मांगी गई अपडेट सूचना

 प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर (अंतःजनपदीय) पारस्परिक तबादले के लिए दस जनवरी तक अपडेट सूचना मांगी है। स्थानांतरण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

इस साल की पांच भर्तियों को नए कैलेंडर में मिलेगी जगह

 इस साल की पांच भर्तियों को नए कैलेंडर में मिलेगी जगह

अचानक पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में न बच्चे मिले और न ही शिक्षक, फिर क्या.....

 लखनऊ। सरकारी स्कूल का संचालन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होना अनिवार्य है। बावजूद उसके दो बजे ही प्रधानाध्यापक ने बच्चों को छोड़ दिया। यह खुलासा बीएसए के औचक निरीक्षण में हुआ। मौके पर शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। नाराज बीएसए ने वेतन वृद्धि रोकते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बेसिक में वादों की समय से होगी पैरवी, मुख्यालय करेगा निगरानी

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने यहां लगातार बढ़ रहे कोर्ट केस और उसे लेकर हो रही विभाग की किरकिरी से बचने व वादों के त्वरित निस्तारण के लिए एक महत्वपूर्ण कवायद की है। शासन व विभाग के अन्य उच्च अधिकारी न्यायालय से जुड़े मामलों की सीधे ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेंगे। इसके लिए विभाग ने कोर्ट केस मॉनीटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) पोर्टल लॉन्च किया है।

तबादला निर्देश जारी होते ही जोड़ा बनाने के लिए भटकने लगे शिक्षक

 लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों ने जोड़ा (पेयर) बनाने के लिए दूसरे शिक्षकों की खोज भी शुरू कर दी है। विभाग स्तर पर इसके लिए कोई व्यवस्था न करने से उन्हें जोड़ा खोजने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।

मार्क्सशीट में विषय का पूरा नाम न होने पर हाथ से फिसली नौकरी

 प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 की द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची में अंग्रेजी विषय के चयनित अभ्यर्थियों की स्नातक की मार्क्सशीट में विषय का पूरा नाम अंकित न होने के कारण 45 अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंस गई है। 

UPTET news