Important Posts

Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली के लिए रणनीति बनी

 लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा की ओर रविवार को जनजागरण अभियान चलाया गया। शिक्षक,कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की गई। इसमें तय हुआ कि एक अगस्त को प्रदेश भर में अटेवा के बैनर तले शिक्षक और कर्मचारी रोष मार्च निकालेंगे। देश भर में ओपीएस बहाली के नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रोष मार्च निकाला जाएगा।



अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की मजबूती, टीम भावना से कार्य करने और आगामी आंदोलन की रणनीति पर काम करने पर चर्चा हुई। एक अगस्त से शुरू होने वाले अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों के विलय के खिलाफ भी लोग अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर कर्मचारी उपवास रखेंगे।

UPTET news