Important Posts

Advertisement

वेतनमान और स्थानांतरण के मुद्दे पर मुखर हुए शिक्षक

 अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिनी बैठक ट्रिपलआईटी झलवा में शनिवार को शुरू हुई। उद्घाटन ट्रिपलआईटी के डीन एलुमनी अफेयर्स डॉ. अनुपम अग्रवाल, मेजबान

स्कूल के प्रधानाचार्य बीएन पांडे, संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एके तिवारी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय महासचिव केपी सिंह ने किया। देशभर से जुटे शिक्षक नेता मॉडीफाइड एश्योर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी या संशोधित आश्वस्त कैरियर प्रगति) या चयन वेतनमान का लाभ देने, स्थानांतरण की पुरानी व्यवस्था लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती, सीजीएचएस और चिकित्सा सुविधाएं देने, प्रवेश में कोटा फिर लागू करने आदि मुद्दों पर मुखर हुए।



मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) सोमित श्रीवास्तव ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुपम अग्रवाल ने कहा कि जो शिक्षक छात्रहित में दिन-रात समर्पित रहते हैं, उनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती। संचालन वाराणसी क्षेत्र के सचिव नीरज राय व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल त्रिपाठी ने किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार ने आय-व्यय का विवरण रखा। नीरज राय ने एजेंडा प्रस्तुत किया, जबकि मुंबई क्षेत्र के बीपी मिश्रा ने प्रत्येक विषय को सभी के समक्ष रखा। वाराणसी क्षेत्र के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को वरिष्ठता एवं चयन वेतनमान संबंधी वित्तीय लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया। साथ ही महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव 30 से बढ़ाकर 50 दिन करने की मांग रखी। कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों दिलेर सिंह, डीके सिंह, दिनेश सिंह, परेश भट्ट, एके सिंह, एसके शुक्ला, मनीष कुमार, जी. गगन, मनोज ओझा, जेपी यादव, सनल कुमार, एस. मलैसामी, राजीव पांडे, केसी वानखेडे, शिबू कुमार, कृष्णा नाग, शोमा करार आदि ने शिक्षक हितों पर अपने विचार रखे। बैठक में मुकेश चंद्र त्रिपाठी, अभय राठौर, पंकज सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार, आयुष अग्रवाल, नीरज सिंह, आलोक कुमार, सुरेन्द्र तिवारी, तरुण तिवारी, शुभोमोय मुखर्जी, विनीत रावत आदि उपस्थित रहे।

UPTET news