Important Posts

Advertisement

स्कूल मर्जर केस अपडेट : लखनऊ की सुनवाई की live अपडेट इसी पोस्ट में मिलेगी, कृपया इसी पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें

 मर्जर केस अपडेट : लखनऊ की सुनवाई की live अपडेट इसी पोस्ट में मिलेगी, कृपया इसी पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें 



👉 मर्जर केस प्रारंभ 

👉कोर्ट में बीएसए सीतापुर का काउंटर आ गया है जिस पर हमारे अधिवक्ता काउंटर कर रहे हैं । जमीनी हकीकत में ये लोग अलग हैं और कागजों पर अलग

👉बीएसए सीतापुर के काउंटर पर डॉ • एल पी मिश्रा जी काउन्टर कर रहे है ।

👉कोर्ट में बीएसए सीतापुर के अधिवक्ता को बोला गया कि मर्जर में कोई दिमाग लगाया था बिना सर्वे या बिना किसी जांच के उठाकर मर्जर कर दिया ।

👉डॉ • एल पी मिश्र की शानदार बहस पर कोर्ट सरकारी अधिवक्ता को फटकार लगा रही है ।

👉आप क्लेरिकल मिस्टेक का हवाला देकर बच नहीं सकते हैं दोनों न्यायमूर्ति ने बस सीतापुर को घेरा ।

👉50 से अधिक नामांकन वाले अपने किस आधार पर किए

👉आपने जो डेटा दिया वह irrelevant है।

 ****माननीय जस्टिस जसप्रीत सिंह******#

👉 डॉ एल पी मिश्रा साहब की बहस सुनकर कोर्ट ने सरकार की ओर से एंगेज वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप दीक्षित से कहा कि मर्जर में आपके द्वारा विवेक से कार्य नहीं किया गया।

👉सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप दीक्षित जी ने कहा कि कुछ मर्जर में क्लर्किल त्रुटि हुई.. कोर्ट ने कहा कि आपने रिकॉर्ड पर दस्तावेज फाइल किए हैं, आपके इस वक्तव्य को कैसे स्वीकार किया जाए ?

👉आपने कैसे 50 छात्र संख्या को अपर्याप्त मानकर मर्जर कर दिए ?

*******कोर्ट******

👉माननीय जस्टिस जसप्रीत सिंह बीएसए सीतापुर से 

☝🏻आप ने बिना मतलब का डाटा दिया काउंटर में जिसका कोई सिर पैर नही


👉लंच 1:15 से 2:15 तक

अब सुनवाई लंच बाद होगी ।


UPTET news