Important Posts

Advertisement

नौकरी : पीजीटी समेत 6607 पदों पर मौके

 राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा सोसाइटी (एनईएसटीएस) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षण और गैर-शिक्षण के 6607 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, हॉस्टल वार्डेन, महिला स्टाफ नर्स आदि पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 23 अक्तूबर 2025 तक


ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


पीजीटी, पद : 1460


योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएड हो।


वेतन: 47,600 से 1,51,100 रुपये।


आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष हो।


टीजीटी, पद : 4804


योग्यता : संबंधित विषय में स्नातक हो। साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएड हो।


इन विषयों के लिए होंगी भर्तियां: अंग्रेजी, हिंदी, गणित आदि।


वेतन: 44,900 से 1,42,400 रुपये।


आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष हो।


लाइब्रेरियन पद : 124


योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस में स्नातक की डिग्री हो।


वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपय देय है।


आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद) : अधिकतम 35 वर्ष हो।


हॉस्टल वार्डेन, पद : 635


योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।


वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।


आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष हो।


महिला स्टाफ नर्स, पद : 550


योग्यता : नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स/ बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो।


●किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद में नर्स या नर्स मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।


●न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कार्य करने का ढाई वर्ष का कार्य


अनुभव हो।


वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।


आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष हो।


आयु सीमा में छूट


●अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।


● आयु सीमा की गणना 23 अक्तूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।


चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा।


●आधिकारिक वेबसाइट : https://nests.tribal.gov.in

UPTET news