Important Posts

Advertisement

जल्द जारी हो सकता है जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का काउंसलिंग कार्यक्रम

 प्रयागराज : जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में सफल हुए 43,000 से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम दीपावली से पहले जारी किया जा सकता है। यह भरोसा शिक्षा निदेशालय में बुधवार को

मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने दिया है। जनता दरबार गोरखपुर में अभ्यर्थियों के मिलने के बाद मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन के क्रम में भर्ती पूर्ण करने का शासनादेश 19 सितंबर 2025 को जारी किया जा चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किए जाने की प्रतीक्षा है।



जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के विस्तृत विज्ञापन एवं काउंसलिंग के लिए जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल अपर शिक्षा निदेशक से मिला।


अभ्यर्थियों ने उनसे जल्द विज्ञापन जारी करने एवं भर्ती को जल्द पूर्ण करके नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। अपर निदेशक ने उन्हें बताया कि भर्ती संबंधी कार्य तेजी से चल रहा है और दीपावली के पहले विस्तृत विज्ञापन जारी हो जायेगा। आरक्षण और भर्ती संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

UPTET news