लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के अंतर्गत स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब नियमित विद्यार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से 23 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राएं अपने एनरोलमेंट नंबर के आधार पर लॉगिन बनाकर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे। ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट संबंधित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष या निदेशक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
परिसर व कॉलेज छात्रों के लिए अलग-अलग निर्देश
-
परिसर (कैम्पस) के छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा नहीं करना होगा।
-
संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का एनरोलमेंट नंबर कॉलेज के समर्थ लॉगिन पर उपलब्ध है। ऐसे छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से पहले अपने कॉलेज से एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित सभी नियमित विद्यार्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही परीक्षा फॉर्म भरना होगा।
कोर्स चयन में बरतें सावधानी
परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को सलाह दी कि वे परीक्षा फॉर्म भरते समय कोर्स और प्रश्नपत्रों का चयन अत्यंत सावधानी से करें, ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
किसी भी समस्या या तकनीकी त्रुटि के लिए छात्र व्हाट्सएप नंबर 7991200609 और 7991200506 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।