लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से ‘इनविंसिबल भारत 5.0 – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा’ की शुरुआत 24 जनवरी से लखनऊ से की जाएगी। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कर्टन रेजर समारोह के दौरान की गई।
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को केवल नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला उद्यमी बनाना है। सरकार युवाओं को स्टार्टअप और स्वरोज़गार के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
25 जिलों में पहुंचेगी यात्रा, उद्यमिता को मिलेगी मजबूती
इस अवसर पर के. विजयेंद्र पांडियन, आयुक्त एवं निदेशक (उद्योग) ने बताया कि यह यात्रा युवाओं को कौशल विकास, वित्तीय सहायता और बाज़ार से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे ज़िला स्तर पर उद्यमिता को मजबूती मिलेगी और सरकारी योजनाएं ज़मीनी स्तर पर सफल उद्यमों में परिवर्तित होंगी।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के 25 जिलों में एक करोड़ से अधिक डिजिटल इम्प्रेशन लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक युवा उद्यमिता की ओर आकर्षित होंगे।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
‘इनविंसिबल भारत 5.0’ न केवल युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा, बल्कि उन्हें स्टार्टअप शुरू करने, लोन सुविधा, मार्केट लिंकज और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएगा। यह पहल उत्तर प्रदेश को उद्यमिता का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।