प्रयागराज।
72825 शिक्षक भर्ती मामले में हुई ताजा सुनवाई में अभ्यर्थियों के लिए राहत भरे संकेत मिले हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कोर्ट को बताया कि अब तक 10–12 हजार अभ्यर्थियों के रिप्रजेंटेशन प्राप्त हो चुके हैं, जिन पर काम किया जा रहा है।
⚖️ कोर्ट में क्या हुआ – मुख्य बिंदु
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के नाम पर विचार किया जाए, जो कोर्ट द्वारा तय 60/65 प्रतिशत TET कटऑफ के दायरे में आते हैं। इस पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि पहले पूरा डेटा तैयार किया जाए और उसे दो श्रेणियों में बांटा जाए—
-
कटऑफ से ऊपर वाले अभ्यर्थी
-
कटऑफ से नीचे वाले अभ्यर्थी
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले अनुमान था कि 25 जुलाई 2017 से पहले और वर्तमान कंटेम्प्ट याचिका तक जुड़े याचियों की संख्या लगभग 1000 होगी, लेकिन अब यह संख्या अधिक प्रतीत हो रही है। हालांकि, कोर्ट ने अनुमान लगाया कि कुल संख्या लगभग 15,000 के आसपास हो सकती है।
📄 डेटा को लेकर कोर्ट का बड़ा निर्देश
कोर्ट ने नोडल अधिवक्ता को नया डेटा लेने से रोक दिया है, लेकिन साथ ही यह निर्देश दिया कि 16 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि तक जिन भी याचिकाओं (Petition/IA) में डायरी नंबर जारी हो चुका है, चाहे वह डिफेक्टिव हो या क्लियर, सभी याचियों का डेटा शामिल किया जाए।
💡 नियुक्ति को लेकर क्या संकेत मिले?
कोर्ट के व्यवहार और बातचीत से यह संकेत साफ मिला कि यदि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक नहीं होती है, तो सभी को नौकरी मिलने की संभावना बन सकती है।
यही कारण है कि विकास सिंह को हायर करने वाले अभ्यर्थियों ने उनसे आग्रह किया है कि वे अपने तर्कों में कटऑफ की शर्त को नरम करवाने का प्रयास करें, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके।
📅 अगली सुनवाई कब?
इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में निर्धारित की गई है।
✅ जनवरी में नियुक्ति की उम्मीद
कुल मिलाकर सुनवाई के रुख को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यदि अंतिम संख्या बहुत अधिक नहीं निकलती है, तो जनवरी महीने में नियुक्ति का आदेश आना लगभग तय माना जा सकता है।