Important Posts

उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापित राजस्व लेखपाल के 7994 पदों के अधियाचन के सम्बन्ध में।

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के कुल 7,994 पदों पर भर्ती हेतु अधियाचन निर्गत किया गया है। यह भर्ती प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे लेखपाल पदों को भरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधियाचन के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने निर्धारित वर्ष की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) उत्तीर्ण की हो तथा शैक्षणिक योग्यता के रूप में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के अंकों के आधार पर मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन एवं अंतिम चयन किया जाएगा।

राजस्व लेखपाल पद राज्य प्रशासन की जमीनी व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस भर्ती से न केवल प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा, बल्कि युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। अधियाचन के अनुसार आरक्षण व्यवस्था राज्य सरकार के प्रचलित नियमों के अनुरूप लागू की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी नियमों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें।


UPTET news