8वें वेतन आयोग की शब्दावली पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिंता, 15 दिसंबर को धरने का ऐलान

 प्रयागराज। केंद्र व राज्य सरकारों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के Terms of Reference में प्रयुक्त शब्दावली पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विभिन्न कर्मचारी और पेंशनर्स संगठनों ने सोमवार को विनायक लताकुंज, प्रयागराज में बैठक कर इस मुद्दे पर सामूहिक रणनीति बनाई।

बैठक में शामिल प्रमुख संगठन—

  • कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स

  • सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन

  • यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

  • गवर्मेंट वेलफेयर पेंशनर्स एसोसिएशन

  • एजी यूपी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

8वें वेतन आयोग की शब्दावली पर आपत्ति

संगठनों ने कहा कि टर्म्स ऑफ रिफरेंस में उपयोग किए गए कई शब्द और प्रावधान कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के हितों के अनुरूप नहीं हैं।

  • पेंशनभोगियों और कार्यरत कर्मचारियों के बीच भेदभाव की आशंका जताई गई।

  • वेतन संशोधन की प्रक्रिया को लेकर भी असंतोष जाहिर किया गया।

वित्त अधिनियम 2025 के Validation Clause पर भी आपत्ति

बैठक में यह आरोप लगाया गया कि—

Validation Clause के जरिए सरकार पेंशन में मनमाने बदलाव करने की शक्ति हासिल कर रही है,
और यह प्रावधान पूर्व में दिए गए न्यायालय के आदेशों को अप्रभावी करने जैसा है।

15 दिसंबर को सिविल लाइंस में धरना

सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि—

  • 15 दिसंबर,

  • सिविल लाइंस, पत्थर गिरजाघर के सामने,

  • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक,
    एक बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

धरने के बाद प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, कैबिनेट सचिव और पेंशनर्स सचिव को सामूहिक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

नेताओं के बयान: संघर्ष का समय आ गया

कन्फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष पांडेय ने कहा—

  • अब स्थिति ऐसी हो गई है कि सभी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों को एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़नी होगी।

  • पेंशन और वेतन से जुड़ी विसंगतियों का समाधान सरकार द्वारा जल्द किया जाना आवश्यक है।

शहीद नेता केकेएन कुट्टी को श्रद्धांजलि

बैठक के दौरान ITEF के वरिष्ठ नेता केकेएन कुट्टी की तीसरी पुण्यतिथि पर उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपस्थित प्रमुख लोग

आरपी पांडेय, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, संत लाल सोनकर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार पांडेय, आरएस वर्मा, ऋषिश्वर उपाध्याय सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

UPTET news