Advertisement

शिक्षकों को कैशलेस इलाज पर बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा शासनादेश: सरकार का आश्वासन

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए कैशलेस इलाज सुविधा को लेकर सरकार ने बड़ा आश्वासन दिया है। विधान परिषद में शुक्रवार को सरकार की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 सितंबर को की गई घोषणा के अनुरूप कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाएगा

नेता सदन और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई किसी भी घोषणा का सीधा अर्थ होता है कि उसे ज़मीन पर लागू किया जाएगा। उन्होंने यह बयान समाजवादी पार्टी के सदस्य डॉ. मानसिंह यादव द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया।

जल्द मिलेगा लाभ

सरकार के इस आश्वासन के बाद प्रदेश के लाखों शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शासनादेश जारी होते ही उन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

शिक्षक संगठनों में बढ़ी उम्मीद

लंबे समय से शिक्षक संगठन इस सुविधा की मांग कर रहे थे। अब विधान परिषद में सरकार के बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

UPTET news