अमरोहा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लंबित चयन वेतनमान, वेतन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. मोनिका को ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी न होने पर 24 दिसंबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी एकत्र होकर बीएसए कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना है कि एसआईआर अभियान के दौरान शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई अनुचित है, जिसे तत्काल वापस लिया जाए।
शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें
-
लंबित चयन वेतनमान शीघ्र स्वीकृत किया जाए
-
रोका गया वेतन तत्काल बहाल किया जाए
-
एसआईआर अभियान में की गई कार्रवाई से शिक्षकों को मुक्त किया जाए
-
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देना चाहने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर विभागीय अनुमति दी जाए
शिक्षक संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि ऑनलाइन व ऑफलाइन चयन वेतनमान नहीं लगाया गया, तो 24 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर शिक्षक संघ के विकास चौहान, राजदीप सिरोही, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार सहित कई पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।