Advertisement

दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा पसंदीदा परीक्षा केंद्र, यूपीएससी का बड़ा फैसला

 नई दिल्ली, एजेंसी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आयोग ने घोषणा की है कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता (Benchmark Disability) वाले अभ्यर्थियों को अब परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र में दर्शाया गया उनका पसंदीदा परीक्षा केंद्र ही आवंटित किया जाएगा

आने-जाने की समस्याओं को देखते हुए फैसला

यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और अन्य विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा प्रक्रिया में समान अवसर और सुविधा मिल सकेगी।

पहले होती थीं कई कठिनाइयां

यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों के परीक्षा केंद्रों के आंकड़ों के विश्लेषण से यह सामने आया कि दिल्ली, कटक, पटना, लखनऊ जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों की क्षमता बहुत जल्दी भर जाती थी। इन केंद्रों पर आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण दिव्यांग अभ्यर्थियों को मजबूरी में ऐसे परीक्षा केंद्र चुनने पड़ते थे, जो उनके लिए सुविधाजनक नहीं होते थे।

उन्होंने कहा, “इस स्थिति में दिव्यांग अभ्यर्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मुझे खुशी है कि इस निर्णय से अब प्रत्येक दिव्यांग अभ्यर्थी को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र मिल सकेगा।”

दिव्यांग अभ्यर्थियों को दी जाएगी प्राथमिकता

इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र की मौजूदा क्षमता का उपयोग पहले पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) और गैर-पीडब्ल्यूबीडी दोनों प्रकार के अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा। इससे दिव्यांग उम्मीदवारों को वरीयता के साथ परीक्षा केंद्र आवंटन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

अभ्यर्थियों में खुशी

यूपीएससी के इस फैसले से दिव्यांग अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे परीक्षा से जुड़ा तनाव कम होगा और वे बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे।

UPTET news