लखनऊ।
परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को लंबे समय बाद तबादला एवं समायोजन का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन द्वारा 3 जनवरी और 12 जून को शिक्षामित्रों के तबादले एवं समायोजन से संबंधित निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद 9 दिसंबर को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
निदेशक ने सभी बीएसए को आदेशित किया है कि शासनादेश के अनुरूप शिक्षामित्रों के तबादले और समायोजन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र शिक्षामित्रों को इसका लाभ मिल सके।
हजारों शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद
लंबे समय से तबादले एवं समायोजन की मांग कर रहे शिक्षामित्रों के लिए यह पहल राहत भरी मानी जा रही है। माना जा रहा है कि निर्देशों के अनुपालन से जल्द ही जिलेवार प्रक्रिया पूरी की जाएगी।