Advertisement

Global Teacher Prize 2026: भारत के 3 शिक्षक Top-50 में शामिल, 9 करोड़ के ‘शिक्षा के नोबेल’ की दौड़ में

 नई दिल्ली।

शिक्षा के क्षेत्र में भारत के लिए गर्व की बड़ी खबर सामने आई है। ग्लोबल टीचर प्राइज 2026 के लिए भारत के तीन शिक्षकों को टॉप-50 में जगह मिली है। यह वही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जिसकी इनामी राशि करीब 9 करोड़ रुपए (1 मिलियन डॉलर) है और जिसे दुनिया भर में ‘शिक्षा का नोबेल’ कहा जाता है।

टॉप-50 में जगह बनाने वाले ये तीनों भारतीय शिक्षक मेरठ, कश्मीर और देश के स्लम-ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के जरिए बदलाव की मिसाल बन चुके हैं। इन शिक्षकों ने केवल क्लासरूम तक सीमित न रहते हुए शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाया है।

🌍 शिक्षा से बदली जिंदगियां

  • किसी शिक्षक ने स्लम और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ा

  • किसी ने कश्मीर जैसे संघर्षग्रस्त इलाके में शिक्षा की रोशनी फैलाई

  • तो किसी ने तकनीक, योग और कला के जरिए पढ़ाई को जीवन से जोड़ा

इन तीनों शिक्षकों की कहानियां यह दिखाती हैं कि एक शिक्षक समाज की दिशा बदल सकता है

🏆 9 करोड़ के अवॉर्ड की दौड़

अब ये तीनों शिक्षक ग्लोबल टीचर प्राइज 2026 की अंतिम दौड़ में शामिल हैं। आने वाले महीनों में विजेता की घोषणा की जाएगी, जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

UPTET news