Important Posts

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसमस्याएँ सुनीं, शिक्षकों ने TET अनिवार्यता से मुक्ति की उठाई मांग

 मीरजापुर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक) अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों, एनडीए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और मंत्री ने एक-एक कर सभी से संवाद करते हुए उनकी शिकायतों और मांगों पर विस्तार से चर्चा की।

जन संवाद के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह तथा अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा में बने रहने और पदोन्नति के लिए TET अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग उठाई गई। शिक्षकों ने इसे उनके भविष्य और कैरियर उन्नयन से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा बताया।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस विषय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान निकालने की दिशा में सकारात्मक कदम अवश्य उठाया जाएगा।

इसके अलावा, जन संवाद के दौरान ग्रामीण विकास, बिजली आपूर्ति, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं। केंद्रीय मंत्री ने इनमें से कई मामलों पर संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर तुरंत वार्ता कर निर्देश दिए, और कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित भाजपा, अपना दल (एस) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जनपद के प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे।

UPTET news