Important Posts

Advertisement

UPPSC भर्ती: 2158 चिकित्साधिकारी पदों पर आवेदन 22 दिसंबर से, जानें पूरा विवरण

प्रयागराज। प्रदेश के स्वास्थ्य, आयुष और पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों में चिकित्साधिकारी के 1910 समेत कुल 2158 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर से शुरू होंगे। यह भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से की जाएगी।

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर
🔹 आवेदन शुल्क जमा करने और
🔹 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है।

वहीं आवेदन में त्रुटि संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 29 जनवरी रखी गई है।

📌 पदों का विभागवार विवरण

  • आयुर्वेद निदेशालय (चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य) – 884 पद

  • पशुधन विभाग (पशुचिकित्सा अधिकारी) – 404 पद

  • होम्योपैथी निदेशालय (होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी) – 265 पद

  • आयुर्वेद निदेशालय (चिकित्साधिकारी) – 168 पद

  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (दन्त सर्जन) – 157 पद

  • यूनानी निदेशालय (चिकित्साधिकारी) – 25 पद

  • श्रम विभाग (चिकित्साधिकारी – होम्योपैथिक) – 7 पद

👉 इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आयोग की वेबसाइट पर जारी विस्तृत विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UPTET news