पांच शिक्षकों को निलंबित किया गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 04/02/2015

बहराइच : जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कराई गई। कई स्कूल बंद पाए गए। पांच शिक्षकों को निलंबित किया गया है। दो शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त की नोटिस जारी की गई है। 49 शिक्षक ऐसे पाए गए जो बिना अभिलेख के कार्य करते मिले। इनके विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया गया है।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe 
जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत
¨सह ने बताया कि निरीक्षण में
तेजवापुर ब्लॉक के चंगिया विद्यालय
बंद पाया गया। यहां तैनात
शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव व
नाजुकजहां को निलंबित
किया गया है। शिक्षामित्र दिलीप
¨सह की संविदा समाप्त की नोटिस
जारी की गई है। रिसिया ब्लॉक के
इमामनगर विद्यालय बंद पाया गया।
सहायक
अध्यापिका ऊषा देवी को निलंबित
कर दिया गया है। मिहींपुरवा ब्लॉक
के बुद्धूपुरवा स्कूल बंद मिलने पर
सहायक शिक्षक विजय व जगदीश
प्रसाद शुक्ल को निलंबित कर
दिया है। यहां तैनात शिक्षामित्र
प्रवीण श्रीवास्तव के
संविदा समाप्त की नोटिस
जारी की गई है। जांच में 49 ऐसे
शिक्षक मिले जिनके पर्याप्त
विद्यालयों में नहीं मिले। इनके
विरुद्ध आरोप पत्र
जारी किया गया है। 21
शिक्षामित्रों का मानदेय काटते हुए
स्पष्टीकरण तलब किया गया है। चार
अनुदेशक भी गैरहाजिर मिले।
इनका मानदेय रोकते हुए कारण बताओ
नोटिस जारी की गई है। बीएसए ने
बताया कि खुटेहना प्राथमिक
विद्यालय में तैनात प्रशिक्षु शिक्षक
दुष्यंत कुमार, बनकटा प्रथम में गो¨वद
प्रसाद, बनकटा द्वितीय में
ऋतंभरा पांडेय तथा लालपुर में
आशुतोष के अनुपस्थित मिलने पर
प्रशिक्षण समाप्त करने की कार्रवाई
की गई है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment