latest updates

latest updates

HSSC : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 2459 पदों के लिए रिक्तियां

चण्डीगढ़, 30 दिसम्बर - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 2459 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन 16 जनवरी, 2017 से 15 फरवरी, 2017 रात्रि 11:59 बजे तक आयोग की वैबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग में टीजीटी संस्कृत के 483 पद, टीजीटी संस्कृत (मेवात कैडर) के 181 पद, वन विभाग में फोरैस्ट गार्ड के 331 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग मेें नगरपालिका में सचिव के 9 पद, कार्यकारी अधिकारी के तीन पद, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में मण्डल लेखाकार के चार पद, इलैक्ट्रोनिक डाटा प्रोसैसिंग सहायक के दो पद, उपमण्डल क्लर्क के 26 पद, सहायक के 12 पद, विकास एवं पंचायत विभाग में लाइब्रेरियन का एक पद शामिल है।
उन्होंने बताया कि भूमि रिकार्ड विभाग में सहायक अनुसंधान अधिकारी का एक पद, ड्राफ्टसमैन का एक पद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के 24 पद, पशुपालन एवं डेयरी विभाग में लैब तकनीशियन के 14 पद, मुद्रण एवं लेखन विभाग में सैक्शन होल्डर का एक पद, सहायक सैक्शन होल्डर का एक पद, रीडर का एक पद, कम्प्यूटर के दो पद, ओफसैट इंकर के पांच पद, प्रैस मकैनिक के तीन पद, पर्सनल कम्प्यूटर का एक पद शामिल है।
इसी प्रकार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड मेें सीनियर साइंटिफिक सहायक का एक पद, उच्चतर शिक्षा विभाग में सहायक के 14 पद, खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग में वरिष्ठ मूल्यांकन सहायक के दो पद, सांख्यिकी सहायक का एक पद, जूनियर साइंटिफिक अधिकारी के दो पद, महिला एवं बाल विकास विभाग में सूपरवाइजर के 263 पद, लोक निर्माण विभाग में चार्जमैन इलैक्ट्रिकल के 11 पद, चार्जमैन के दो पद, कारपेंटर के दो पद, मोटरवाइंडर के दो पद, लिफ्ट ऑपरेटर का एक पद, स्टोर कीपर के दो पद, जनरेटर ऑपरेटर का एक पद, मकैनिक एसी व रैफ्रिजरेटर के सात पद, इलैक्ट्रीशियन के 99 पद, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में परिवार कल्याण विस्तार शिक्षक के 18 पद, सांख्यिकी सहायक के 10 पद शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में वाटर पम्प ऑपरेटर के 681 पद, इलैक्ट्रिशियन के 28 पद, पाइप फीटर के 108 पद, वर्क सूपरवाइजर के 29 पद, पलंबर के 11 पद, डीजल ऑटो मोटर मकैनिक के पांच पद, बैल्डर के दो पद, स्टार्टा ओवजर्वर के 9 पद, स्टोर मुंशी के पांच पद, वैलबोर्र के 9 पद, कम्प्रैशर ड्राइवर के चार पद, पेंटर के 6 पद, बिनकार्ड क्लर्क का एक पद, मकैनिकल फीटर के सात पद और मीटर रीडर के 10 पद शामिल हैं।
इन पदों को भरने के लिए अधिक जानकारी हेतु विभाग की वैबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है।
https://educationbhaskar.com
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates