एडी बेसिक ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण : 72825 Primary Teacher Latest News

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में ही नहीं बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भी उदासीनता जारी है। मंगलवार को सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) गोरखपुर मंडल के औचक निरीक्षण में विभागीय कार्य प्रणाली की भी कलई खुल गई। सुबह 10.40 बजे तक 16 विभागीय कर्मचारी कार्यालय ही नहीं पहुंचे थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बीएसए से गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के लिए संस्तुति की है।
एडी बेसिक डा. विनोद कुमार शर्मा सुबह 10.40 बजे के आसपास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय की स्थिति देख उनके कान खड़े हो गए। विभागों में सन्नाटा पसरा हुआ था।
अधिकतर कर्मचारी अभी कार्यालय पहुंचे ही नहीं थे। इस दौरान उन्होंने विभागों का अलग- अलग रजिस्टर चेक करना शुरू किया। रजिस्टर पर भी कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन दो बाबू गायब थे।
कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा में 6 कर्मचारी नहीं आए थे। कार्यालय उप बेसिक शिक्षा अधिकारी विभाग में 4 और सर्व शिक्षा अभियान विभाग में भी 4 कर्मचारी नदारद रहे। एडी बेसिक ने मौके पर ही बीएसए से अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने की संस्तुति कर दी।
बीएसए कमलाकर पांडेय के अनुसार अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe