Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूल चलो अभियान की बनी कार्ययोजना

मऊ : एक मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर निकलने वाली प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता गोष्ठी के बात विस्तार से चर्चा की गई। 6 से 14 वर्ष के बालकों को स्कूल में दाखिला कराने व छूटे हुए बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी चंद्रकांत पांडेय ने कहा कि जनपद में स्कूल चलो अभियान के तहत जो प्रस्ताव बनाया जाए। उसके क्रियान्वयन के लिए समयानुसार लगना होगा। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यो से संपर्क हेतु अभी से कार्ययोजना तैयार करने को निर्देशित किया। ग्राम व वार्ड शिक्षा समिति की बैठक व अभियान संचालन करने तथा मुहल्लों में बैठक कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो से विचार-विमर्श कर उनसे पांच वर्ष तक के बच्चों की सूची लेकर उनके नाम स्कूलों मे दर्ज करने के बाबत मंथन करने पर बल दिया गया। शिक्षाविद उमराव राय व प्रभाकर ¨सह ने भी स्कूल चलो अभियान के बाबत चर्चा की। डीआइओएस बृजेश कुमार, बीएसए राकेश कुमार, सीएमओ डा. नंदलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य सहित कई मौजूद रहे।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates