काउंसिलिंग कराते ही खिले शिक्षामित्रों के चेहरे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

काउंसिलिंग कराते ही खिले शिक्षामित्रों के चेहरे

मैनपुरी, भोगांव : शिक्षामित्रों को परिषदीय विद्यालयों में समायोजित कर शिक्षक बनाने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का जिले में आगाज हो गया है। दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त दूसरे बैच के शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले दिन पूरे दिन डायट पर गहमा गहमी का माहौल बना रहा। शिक्षक बनने के लिए बेताब शिक्षामित्रों ने उत्साह के साथ अपने अभिलेखों की जांच पड़ताल कराई।

पहले दिन देर शाम तक काउंसिलिंग का सिलसिला जारी था और तकरीबन 250 शिक्षामित्रों ने इस औपचारिकता को पूरा कर लिया था।
सपा सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को समायोजित कर शिक्षक बनाने की प्रक्रिया के दूसरे चरण में दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दूसरे बैच के शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी करने के बाद सरगर्मियां तेज हो गई थी। शिक्षक बनने की खबर मिलने के बाद से ही जिले के शिक्षामित्रों का उत्साह बढ़ गया है। काउंसिलिंग प्रक्रिया को लेकर पहले दिन गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सुबह से ही शिक्षा मित्रों की भीड़ जुट गई थी।
पहले दिन मैनपुरी और घिरोर विकास खंड में तैनात शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। मैनपुरी विकास खंड में 180 व घिरोर में कार्यरत 140 शिक्षामित्रों को प्रक्रिया में शामिल होना था। दोपहर बाद डायट प्राचार्य आरएस बघेल, बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, लेखाकार प्रदीप चौहान आदि की टीम ने एक-एक कर शिक्षामित्रों के अभिलेखों की फाइलों की पड़ताल करना शुरू किया। टीम ने सभी शिक्षा मित्रों के मूल शैक्षिक अभिलेखों के साथ-साथ आरक्षण संबंधी अभिलेखों को जांचा परखा और उसके बाद दो फाइलों को जमा करा लिया।
शाम लगभग 7 बजे तक काउंसिलिंग का क्रम जारी था और दोनों ही ब्लॉकों से तकरीबन 250 शिक्षामित्र प्रक्रिया को पूरा कर चुके थे। लंबे इंतजार के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद शिक्षामित्रों के चेहरों पर मुस्कान छाई हुई थी। बीएसए कार्यालय के लेखाकार प्रदीप चौहान के मुताबिक शुक्रवार को सुल्तानगंज व कुरावली विकास खंड के शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। यह सिलसिला 22 अप्रैल तक डायट पर चलेगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल