Thursday, 16 April 2015

अब एसएमएस से भी मिलेगी छुट्टी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मास्साब को अब एसएमएस से भी मिलेगी छुट्टी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : अब स्कूल के हैडमास्टर को छुट्टी के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। ब्लाक पर खंड शिक्षाधिकारी के पास नहीं जाना होगा। वहीं एनपीआरसी भी अफसरशाही नहीं दिखा सकेंगे।
एबीएसए अगर फोन नहीं उठाते हैं तो हैडमास्टर अपने अवकाश की सूचना एसएमएस से दे सकते हैं, लेकिन इन अवकाश की भी एक सीमा होगी।
माह में चार से ज्यादा अवकाश स्वीकृत नहीं होंगे तो एक साथ तीन से ज्यादा अवकाशों की स्वीकृति नहीं मिलेगी। वहीं शिक्षक एवं शिक्षामित्रों का अवकाश प्रधानाध्यापक अपने स्तर से ही स्वीकृत कर सकेंगे। यह फैसला गुरुवार को एनपीआरसी की बैठक के बाद हुआ।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए गुरुवार को बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने एनपीआरसी की बैठक फीरोजाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुलाई थी। बैठक में बीएसए ने कहा पिछली बैठक में आपने (एनपीआरसी) ने काफी वायदे किए थे। सुधार के कई उदाहरणों के साथ में बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे, लेकिन धरातल पर क्या हुआ? बीएसए ने कहा इतने महीने गुजरने के बाद भी एक भी एनपीआरसी उनके समक्ष अपने प्रयास की रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा किसी एनपीआरसी द्वारा कोई समस्या भी नहीं बताई गई। इसका अर्थ साफ है किसी भी एनपीआरसी ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए इच्छाशक्ति के साथ में काम नहीं किया।
उन्होंने एनपीआरसी से कहा अपने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए नए प्रयोग करें। अगर कहीं कोई समस्या आती है तो उससे हमें भी अवगत कराएं। बैठक में ही उन्हें प्रधानाध्यापकों के अवकाश एनपीआरसी द्वारा स्वीकृत करने की जानकारी मिली तो उन्होने एनपीआरसी को यह अधिकार न होने की जानकारी देते हुए कहा अवकाश खंड शिक्षाधिकारी के स्तर से स्वीकृत होंगे।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल