कोर्ट की कार्यवाही का सारांश:- साथियों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की स्पेशल
बेंच में शिक्षा मित्र की सुनवाई की गतिविधि को देखकर ऐसा लगता है कि
अधिकतम गुरुवार तक फाइनल निर्णय आ सकता है
आज वादी के तरफ से शिक्षा मित्र प्रशिक्षण से लेकर समायोजन तक समस्त
विन्दुओ पर लिखित एवं साक्ष्यों सहित प्रकाश डाला गया है इस प्रकार से यह
निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि वादी ने बहुत विधिवत तैयारी एवं फाइनल के
लिए फाइनल मुकाबले की पैरवी की है।
वादी अधिवक्ता श्री अशोक खरे द्वारा समायोजन को पूर्णतः अवैध कहने पर श्री अशोक पाण्डेय जी ने तुरंत कहा कि ऐसी स्थिति में समायोजित १३५००० शिक्षा मित्रों को व्यक्तिगत नोटिस इस आशय से कि वे अपना पक्ष रखें इस पर चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति महोदय ने मुस्कुराते हुए अगले विन्दु पर वादी को बोलने को कहा तत्पश्चात प्रशिक्षणरत का समायोजन विन्दु पर श्री राधाकान्त ओझा जी द्वारा कहा गया कि समायोजन कम्पलीट बी टी सी का हुआ है।इसके बाद श्री अशोक खरे द्वारा समस्त विन्दुओ को इंगित किया गया।तब तक समय समाप्त हो जाने पर सोमवार से लगातार निर्णय आने तक सुनवाई को निश्चित करते हुए कोर्ट की सुनवाई स्थगित की गई।साथियों अब हमें भी इस प्रकार की कोर्ट की गतिविधि को देखकर लगता है कि निर्णय आने में कोई संशय नहीं है और यह पोस्ट मेरी आप लोग याद रखिएगा कि शिक्षा मित्र समायोजन को सुरक्षित रखने में श्री अशोक पाण्डेय एवं श्री राधाकान्त ओझा जी की की अहम भूमिका रहेगी।साथियों हमारी टीम द्वारा श्री राधाकान्त ओझा जी की पूरी फीस जमा कर दी गयी है परन्तु अब हमारे पास श्री अशोक पाण्डेय तथा रमाकान्त दीक्षित जी को फीस देने की व्यवस्था नहीं है जो प्रतिदिन लखनऊ से आयेगें।साथियों हमारा संघर्ष अंतिम समय तक चलता रहेगा और मुझे ईश्वर एवं माननीय न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास है कि हमें नैसर्गिक न्याय प्राप्त होगा।साथियों यह लड़ाई अब अंतिम दौर में और मान सम्मान एवं अस्तित्व तथा प्रतिष्ठा को बचाने की तरफ इशारा कर रही है अतः सभी साथियों से अनुरोध है कि अविलम्ब अपने विवेक का प्रयोग करते हुए जो लोग कोर्ट की पैरवी कर रहे हैं उनको सहयोग करें।अब सभी लोग अपने अपने स्तर से लड़ाई लड़ें और सफलता प्राप्त करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
वादी अधिवक्ता श्री अशोक खरे द्वारा समायोजन को पूर्णतः अवैध कहने पर श्री अशोक पाण्डेय जी ने तुरंत कहा कि ऐसी स्थिति में समायोजित १३५००० शिक्षा मित्रों को व्यक्तिगत नोटिस इस आशय से कि वे अपना पक्ष रखें इस पर चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति महोदय ने मुस्कुराते हुए अगले विन्दु पर वादी को बोलने को कहा तत्पश्चात प्रशिक्षणरत का समायोजन विन्दु पर श्री राधाकान्त ओझा जी द्वारा कहा गया कि समायोजन कम्पलीट बी टी सी का हुआ है।इसके बाद श्री अशोक खरे द्वारा समस्त विन्दुओ को इंगित किया गया।तब तक समय समाप्त हो जाने पर सोमवार से लगातार निर्णय आने तक सुनवाई को निश्चित करते हुए कोर्ट की सुनवाई स्थगित की गई।साथियों अब हमें भी इस प्रकार की कोर्ट की गतिविधि को देखकर लगता है कि निर्णय आने में कोई संशय नहीं है और यह पोस्ट मेरी आप लोग याद रखिएगा कि शिक्षा मित्र समायोजन को सुरक्षित रखने में श्री अशोक पाण्डेय एवं श्री राधाकान्त ओझा जी की की अहम भूमिका रहेगी।साथियों हमारी टीम द्वारा श्री राधाकान्त ओझा जी की पूरी फीस जमा कर दी गयी है परन्तु अब हमारे पास श्री अशोक पाण्डेय तथा रमाकान्त दीक्षित जी को फीस देने की व्यवस्था नहीं है जो प्रतिदिन लखनऊ से आयेगें।साथियों हमारा संघर्ष अंतिम समय तक चलता रहेगा और मुझे ईश्वर एवं माननीय न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास है कि हमें नैसर्गिक न्याय प्राप्त होगा।साथियों यह लड़ाई अब अंतिम दौर में और मान सम्मान एवं अस्तित्व तथा प्रतिष्ठा को बचाने की तरफ इशारा कर रही है अतः सभी साथियों से अनुरोध है कि अविलम्ब अपने विवेक का प्रयोग करते हुए जो लोग कोर्ट की पैरवी कर रहे हैं उनको सहयोग करें।अब सभी लोग अपने अपने स्तर से लड़ाई लड़ें और सफलता प्राप्त करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
0 Comments