Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Chalo jantar mantar 02 Oct : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Chalo jantar mantar 02 Oct
2 अक्टूबर के धरने को सुपर हिट बनाया जा सकता है मीडिया की भी इतनी अच्छी कवरेज मिल सकती है जितनी शायद 3 लाख लोगों के आने पर पर भी नहीं मिलेगी पर थोडा सा त्याग करना होगा दिल्ली जनता और सरकार का भी सपोर्ट मिल जायेगा"
किसी भी धरने को सफल बनाने के लिए मीडिया का बहुत बड़ा रोल होता है अगर मीडिया साथ दे राजनितिग पार्टीज का भी सपोर्ट मिल जाता है , टेटियन का पलड़ा अभी तक इसीलिए भी कमजोर रहा है कि वो मीडिया को आकर्शित नहीं कर पाये हैं पर 2 अक्टूबर का धरना अब तक का सबसे विशाल धरना होने जा रहा है इसे मीडिया और राजनीतिग पार्टीज का सपोर्ट हासिल करके और भी सफल बनाया जा सकता है......
कैसे बनाया जाये धरना और अधिक प्रभाव शाली ???
देहली के लोग इस समय भयंकर वीमारी डेंगू से जूझ रहे हैं ब्लड की कमी से कई लोगों की जान तक चली जाती है अगर धरने के साथ साथ जंतर मंतर पर ब्लड डोनेशन का शिविर भी आयोजित किया जाये तो लोगों का भला भी हो जायेगा और मीडिया, न्यूज़ पेपर , राजनीतिग लोगों का अच्छा सपोर्ट भी मिल जायेगा , वैसे भी अगर हेल्थी पर्सन ब्लड डोनेट करता है तो उसे लाभ ही होता है और नये ब्लड की रिकवरी 24 घंटे में हो जाती है और फिर से 3 माह बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है ।
हमें सिर्फ वहां के शासन को अवगत कारण होगा सभी व्यवस्थाएं जंतर मंतर पर ही उपलब्ध करा दी जाएँगी ।
2 अक्टूबर को मैं भी देहली पहुँच रहा हूँ अगर ऐसा आयोजन किया जाता है तो मेरा सहयोग सबसे पहले होगा


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates