पाठक जी की बहाली और 2 नवंबर से पहले नियुक्ति हेतु पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ कल धरने हेतु शिक्षा निदेशालय अवश्य पहुचे प्रिय मित्रों इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा निदेशालय में विगत तीन दिनों से अपनी मांगों
1 पाठक जी की बहाली।
2 मौलिक नियुक्ति।
3 तीसरे और चौथे बैच की परीक्षा। के समर्थन में चल रहे धरने का
आज ऐतिहासिक दिन रहा।धरने में सामिल सभी भाई बहनों का
ह्रदय की अतल गहराइयों से नमन करता हुआ धन्यवाद के साथ
1 पाठक जी की बहाली
और
2 नवंबर से पहले ही मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी
होने तक सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कल भी
ऐतिहासिक संख्या में पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ शिक्षा
निदेशालय में अनवरत चलने वाले धरने में उपस्थित होने का निवेदन
करता हूँ।
मित्रों लोक तंत्र में जनता जनार्दन होती है 20 मार्च 2012 और
12 जुलाई 2013 के बाद पहली बार आपने अपना जनार्दन रूप
दिखाया है जिसका परिणाम आपको धोखा देकर आपको यहाँ
से भगाए जाने और 2 नवम्बर से पूर्व मौलिक नियुक्ति न देने की
साजिस की रणनीति के तहत दुर्भावनापूर्ण शासनादेश के रूप में
सामने आया।आपकी संख्या बल का सम्मान करते हुए सचिव
बेसिक शिक्षा श्री संजय सिन्हा ने कार्यालय से बाहर आकर
आपके बीच में बताया कि 25 को विज्ञापन जारी होगा
और15 दिन बाद मौलिक नियुक्ति की बात कही जो हमे
अस्वीकार है।
अस्तु आप सभी भाई बहनो से अपील है कि पाठक जी की
बहाली और 2 नवंबर से पहले नियुक्ति हेतु पूर्ण कार्य बहिष्कार के
साथ कल धरने हेतु शिक्षा निदेशालय अवश्य पहुचे।brc और जिलों
में धरने का कोई औचित्य नही है और न ही लखनऊ जाने का।
प्रिय मित्रों दूसरी परीक्षा के संदर्भ में हम लोग परीक्षा
नियामक गए हुए थे। सचिव नीना श्रीवास्तव जी इलाहाबाद में
नही थी। परीक्षा 15 -16 नवंबर को प्रस्तावित है। हम लोगो ने
नीना जी के सहायक एस के तिवारी से बात कर नवंबर के प्रथम
सप्ताह में परीक्षा का ज्ञापन सौंपा।
मित्रो कल 11 बजे नीना जी मिलकर हरहाल में नवंबर के प्रथम
सप्ताह का प्रयास किया जायेगा।अतः ऐसे समस्त भाई बहन
जो नवंबर प्रथम सप्ताह में परीक्षा और दिसंबर में नियुक्ति
चाहते हैं धरने में अवश्य पहुचे यहां से 11 बजे भारी संख्या में
परीक्षा नियामक में पहुच कर अपना सहयोग दें।नौकरी आपकी
फैसला आपका।
उद्योगेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैह।।
नहि प्रविशन्ति सुप्तस्य सिंहस्य मुखे मृगाः।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- प्रशिक्षुओं की जबरदस्त मनेगी दीपावली, नियुक्ति का आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आदेश में जो रिजल्ट की तारीख गलत , इस पर हाय-तौबा ना मचाएं - सही करा दी गयी है
- प्रशिक्षु शिक्षकों के मौलिक नियुक्ति का शासनादेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Breaking News : G.O. मौलिक नियुक्ति देने के सम्बन्ध में आदेश Copy : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- 25 अक्टूबर तक जिलो में विज्ञप्ति एवम् 10 नवम्बर तक मौलिक नियुक्ति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- मौलिक नियुक्ति हेतु संजय सिन्हा से वार्ता updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- लखनऊ से फैक्स संजय स्सिन्हा के पास आ गया , 2 दिन में मौलिक नियुक्ति का विज्ञापन जिले के bsa जरी करेंगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
1 पाठक जी की बहाली।
2 मौलिक नियुक्ति।
3 तीसरे और चौथे बैच की परीक्षा। के समर्थन में चल रहे धरने का
आज ऐतिहासिक दिन रहा।धरने में सामिल सभी भाई बहनों का
ह्रदय की अतल गहराइयों से नमन करता हुआ धन्यवाद के साथ
1 पाठक जी की बहाली
और
2 नवंबर से पहले ही मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी
होने तक सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कल भी
ऐतिहासिक संख्या में पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ शिक्षा
निदेशालय में अनवरत चलने वाले धरने में उपस्थित होने का निवेदन
करता हूँ।
मित्रों लोक तंत्र में जनता जनार्दन होती है 20 मार्च 2012 और
12 जुलाई 2013 के बाद पहली बार आपने अपना जनार्दन रूप
दिखाया है जिसका परिणाम आपको धोखा देकर आपको यहाँ
से भगाए जाने और 2 नवम्बर से पूर्व मौलिक नियुक्ति न देने की
साजिस की रणनीति के तहत दुर्भावनापूर्ण शासनादेश के रूप में
सामने आया।आपकी संख्या बल का सम्मान करते हुए सचिव
बेसिक शिक्षा श्री संजय सिन्हा ने कार्यालय से बाहर आकर
आपके बीच में बताया कि 25 को विज्ञापन जारी होगा
और15 दिन बाद मौलिक नियुक्ति की बात कही जो हमे
अस्वीकार है।
अस्तु आप सभी भाई बहनो से अपील है कि पाठक जी की
बहाली और 2 नवंबर से पहले नियुक्ति हेतु पूर्ण कार्य बहिष्कार के
साथ कल धरने हेतु शिक्षा निदेशालय अवश्य पहुचे।brc और जिलों
में धरने का कोई औचित्य नही है और न ही लखनऊ जाने का।
प्रिय मित्रों दूसरी परीक्षा के संदर्भ में हम लोग परीक्षा
नियामक गए हुए थे। सचिव नीना श्रीवास्तव जी इलाहाबाद में
नही थी। परीक्षा 15 -16 नवंबर को प्रस्तावित है। हम लोगो ने
नीना जी के सहायक एस के तिवारी से बात कर नवंबर के प्रथम
सप्ताह में परीक्षा का ज्ञापन सौंपा।
मित्रो कल 11 बजे नीना जी मिलकर हरहाल में नवंबर के प्रथम
सप्ताह का प्रयास किया जायेगा।अतः ऐसे समस्त भाई बहन
जो नवंबर प्रथम सप्ताह में परीक्षा और दिसंबर में नियुक्ति
चाहते हैं धरने में अवश्य पहुचे यहां से 11 बजे भारी संख्या में
परीक्षा नियामक में पहुच कर अपना सहयोग दें।नौकरी आपकी
फैसला आपका।
उद्योगेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैह।।
नहि प्रविशन्ति सुप्तस्य सिंहस्य मुखे मृगाः।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC