यूपी में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी सबसे लोकप्रिय नौकरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नौकरी की मारामारी, यहाँ लोग मौक़ा पाने नहीं मौक़ा काटने की फिराक में
राज्य मुख्यालय : शिखा श्रीवास्तव | गला काट प्रतियोगिता देखनी हो तो यूपी में बेसिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों पर नजर डालिए | प्रतियोगिता पढ़ाने की नहीं बल्कि नौकरी पाने की है |
चाहत इस कदर है कि आज की तारीख में न सिर्फ यहाँ शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले , शिक्षक बनने की प्रक्रिया में शामिल और नौकरी कर रहे शिक्षक सब आमने सामने हैं | ये सब एक-दूसरे का गला काटने में लगे हैं |

यूपी में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय नौकरी हैं | युवा बीटेक,बीफार्मा,बीएमएस जैसी डिग्रियों के बाद भी बीटीसी/बीएड कर रहे हैं | चाहत सिर्फ इतनी कि माध्यमिक या बेसिक शिक्षा से जुड़े सरकारी स्कूलों में शिक्षक बन सकें | माध्यमिक स्तर के स्कूलों में कम रिक्तियां हैं लिहाजा सबको बेसिक से ही आशा है |

यही कारण है कि आज सब मौका ढूँढने में बल्कि मौका काटने में लगे हैं | उन्हें लग रहा है की दूसरे का मौका कटेगा तो उन्हे मिलेगा | शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद प्रदेश के बेरोजगार शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है | जंतर-मंतर पर दो दिन धरना देकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अपनी धमक दिखाने की कोशिश की है कि यदि केंद्र सरकार पौने दो लाख शिक्षकों के साथ गयी तो पांच लाख प्रशिक्षित शिक्षकों को अनदेखा करेगी | शिक्षामित्रों ने प्रदेश में हुई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को रद्द करवाने के लिए मुहिम छेड़ दी है और टीईटी वर्ष 2011 के रिजल्ट को चुनौती दे दी है | इसी टीईटी रिजल्ट के आधार पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्तियाँ हो रही है | अब बचे प्रशिक्षु शिक्षक तो वे भी शिक्षामित्रों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं | उनका मानना है कि यदि शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ तो उन्हें इस भर्ती में और पद मिल सकते हैं |
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC