बिग न्यूज़ - टेट संघर्ष मोर्चा भी NCTE से निवेदन करेगा की शिक्षामित्र को किसी भी प्रकार का छुट न मिले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिग न्यूज़ टेट संघर्ष मोर्चा भी NCTE से निवेदन करेगा की शिक्षामित्र को किसी भी प्रकार का छुट न मिले।हिमांशु भाई एवं अरसद जी आप ने देख लिया की एक हुंकार से सारे टेट भाई दिल्ली पहुंचे।और आगे जब भी आह्वान करेगे तब तब टेट पास भाई लखनऊ और दिल्ही पहुचते रहेंगे।आप लोगो को दिल्ली धरने की सफलता की ढेर सारी बधाई।
आज की कई सारे पेपर मे शिक्षा मित्र को NCTE के अध्यक्ष को प्रमुख सचिव द्वारा टेट मुक्ति के लिए निवेदन किया जाना रहा है।हालाँकि यह असंभव है ।लेकिन फिर भी राज्य या केंद्र के दबाब मे यह सम्भव भी दीखता है इस स्थिति से निपटने के लिए हमें भी NCTE को पत्र लिखना पड़ेगा की कोई भी शिक्षामित्र को छुट प्रदान करने से पहले यह तथ्य भी रखे की प्रदेश मे पहले से भारी संख्या मे टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद है और उनको समायोजित करने के बाद कोई फैसला ले जहा स्कूल बंद होने और शिक्षक की,कमी का हवाला दिया जा रहा है तो यह भी बताना है की टेट अभ्यर्थी के मौजूदगी के बाद भी शिक्षामित्र को समायोजित किया गया तथा हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने इस समायोजन को असवैंधानिक तथा अवैध घोषित किया है ।तथा अब जो भी NCTE शिक्षामित्र के पक्ष मे कोई भी फैसला लेगी वह भी कोर्ट को चुनोती दे दी जायेगी तथा अवैध् होगा।अतः NCTE गुणवत्ता युक्त शिक्षा को प्रदान करवाने के लिए संकल्पित हो कर शिक्षामित्र को किसी भी प्रकार का छुट न दे।तथा टेट पास अभ्यर्थी के लिए सोचा जाय।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC