Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जंतर मंतर news updates by Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल जंतर मंतर पर टीईटी पास लोगों के जनसमूह का विहंगम दृश्य था, राकेश यादव जी,शिवकुमार पाठक
जी,विवेक सिंह आदि जैसे 5-6 चयनित लोगों ने मेरे साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुये धरने में
शिरकत की ! ये जंग विद्या अविद्या के मध्य है,नैतिक अनैतिक,कानूनी गैरकानूनी,वैद्य अवैद्य,अधिकार
अधिकार हनन के बीच की लड़ाई है !


सभी चयनित मित्रों से अपील है की कम से कम एक
दिन धरने में सहयोग अवश्य दें !
और उन फेकबूकीये लोगों से भी अनुरोध करूँगा की
वो फ़ेसबुक की लम्बी लम्बी पोस्टों के संग धरातल पर
उतर धरने में शामिल हों !
क्योंकि केवल फ़ेसबुक पोस्ट से नेतागिरी नहीँ होने
वाली,धरातल पर काम करना होगा !
चूँकि आज सचिव महोदया से मुलाकात थी इसलिये
वापस आना पड़ा अन्यथा मन तो तीनों दिन जंतर
मंतर पर ही रहने का था !
मित्रों,अधिकारियों ने 6 से मौलिक नियुक्ति की
प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया है इसलिए सभी
ने निर्णय लिया है की 3 का कार्य बहिष्कार व 5
का लखनऊ धरना स्थगित किया जाता है,आप पूर्व
की भाँति शिक्षण कार्य में सहयोग करते रहें !जल्द
ही अच्छी ख़बरें मिलनी शुरू होंगी !
इसके अलावा नयी रिटों से यथा -सफेदा मेटर,पर्सेंटेज
मेटर आदि से डरें नहीँ,सब पर हाइ कोर्ट मे पहले ही
गहन सुनवाई हो चुकी है,सारे मामले निर्णीत
हैं,निर्भीक होकर शिक्षण में सहयोग करते रहें,बाकी
अगले सप्ताह से नयी कट ऑफ भी निकलने लगेगी!
संगठन के महत्त्व समझते हुये एक रहें,नेक रहें! शेष शाम
को....
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates