द्वितीय चरण की परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में न आने पर बहराइच जिले के
पयागपुर ब्लाक के प्रदीप पाण्डेय, शिवपुर ब्लाक के डी.डी.पटेल, राकेश यादव
और संगीता, मिहिरपुरवा ब्लाक के प्रमोद सिंह जी 26 नवम्बर को यह सोचकर
SCERT लखनऊ ज्ञापन देने के लिये पहुँचे कि अन्य जिलों के लोग भी वहां होगे,
काफी भीड़ होगी, किन्तु ऐसा न था। केवल यही पाँच लोग ही वहां पहुँचे।
इन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। पाँचों लोग ही JD A.K.Singh ji को ज्ञापन दिया। जे. डी. सर ने उन्हीं के सामने ही पी.एन.पी. इलाहाबाद में बात किया और बताया कि यदि 30 तक मूल्यांकन प्रपत्र पहुँच जायेंगे तो 5 दिसम्बर तक परिणाम और 15 दिस. तक प्रमाण पत्र व विज्ञापन जारी हो जायेंगे। यदि आप सभी लोग दिसम्बर में नियुक्ति चाहते हैं तो 30 नवम्बर को PNP इलाहाबाद अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें
यह हम लोगो के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि 26 को कई जनपदों के सामूहिक आवाहन के पश्चात् भी scert पर केवल कुछ ही साथी पहुँच पाये।यदि यही उदासीनता बानी रही तो नियुक्ति फरवरी के पहले नही हो पायेगी।प्रथम एवम् द्वितीय बैच के साथियो से हमे भी सबक लेनी चाहिए जिन्होंने परीक्षा के 2 माह के अंदर नियुक्ति भी ले ली ।उनकी सक्रियता में बहनो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।लेकिन हम सब 3rd 4th के लोग घर बैठ कर व्हॅट्सप और फेसबुक से ही जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते है।हमारे कुछ बंधू भी PNP की झूठी सुचना देते है उस पर आपको विश्वास भी हो जाता है कुछ लोग अपने को साबित करने का प्रयास भी कर रहे है क्यूंकि उन्हें यही लगता है कि राजनीति में पदार्पण का इससे अच्छा मंच नही मिलेगा ।लेकिन साथियो आपको हम विश्वास दिलाते कि हमारा बहरैच का यह वाही संगठन है जिसमे कोई लीडर नही और सभी के सामूहिक प्रयासों द्वारा परीक्षा समय पर सम्पादित हो गयी और प्रयास भी है की दिसम्बर में नियुक्ति भी मिल जाये ।लेकिन गैर संगठित हुए यह संभव नही है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। पाँचों लोग ही JD A.K.Singh ji को ज्ञापन दिया। जे. डी. सर ने उन्हीं के सामने ही पी.एन.पी. इलाहाबाद में बात किया और बताया कि यदि 30 तक मूल्यांकन प्रपत्र पहुँच जायेंगे तो 5 दिसम्बर तक परिणाम और 15 दिस. तक प्रमाण पत्र व विज्ञापन जारी हो जायेंगे। यदि आप सभी लोग दिसम्बर में नियुक्ति चाहते हैं तो 30 नवम्बर को PNP इलाहाबाद अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें
यह हम लोगो के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि 26 को कई जनपदों के सामूहिक आवाहन के पश्चात् भी scert पर केवल कुछ ही साथी पहुँच पाये।यदि यही उदासीनता बानी रही तो नियुक्ति फरवरी के पहले नही हो पायेगी।प्रथम एवम् द्वितीय बैच के साथियो से हमे भी सबक लेनी चाहिए जिन्होंने परीक्षा के 2 माह के अंदर नियुक्ति भी ले ली ।उनकी सक्रियता में बहनो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।लेकिन हम सब 3rd 4th के लोग घर बैठ कर व्हॅट्सप और फेसबुक से ही जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते है।हमारे कुछ बंधू भी PNP की झूठी सुचना देते है उस पर आपको विश्वास भी हो जाता है कुछ लोग अपने को साबित करने का प्रयास भी कर रहे है क्यूंकि उन्हें यही लगता है कि राजनीति में पदार्पण का इससे अच्छा मंच नही मिलेगा ।लेकिन साथियो आपको हम विश्वास दिलाते कि हमारा बहरैच का यह वाही संगठन है जिसमे कोई लीडर नही और सभी के सामूहिक प्रयासों द्वारा परीक्षा समय पर सम्पादित हो गयी और प्रयास भी है की दिसम्बर में नियुक्ति भी मिल जाये ।लेकिन गैर संगठित हुए यह संभव नही है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC