Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7-8 दिसम्बर मैटर ऑफ़ लॉ / टेट मेरिट/ वेटेज/ 12th अमेंडमेंट को लेकर सुनवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आशा है आप सभी अपने अपने नये स्कूल में रोस्टर वायरस से बाहर निकलकर नयी दिनचर्या बना चुके होंगे।। जैसा कि आप जानते हैं की आगामी 7/8 दिसम्बर को हमारे मामले की अंतिम सुनवाई माननीय उच्चतम न्यायालय में तय कर दी गयी है और इस हेतु हमे मैटर ऑफ़ लॉ / टेट मेरिट/ वेटेज/ 12th अमेंडमेंट को लेकर पूर्व निर्धारित 5 विन्दुओ पर सुनवाई होनी है।
अतः इस हेतु मजबूत पैरवी की आवश्यकता है ये आखिरी मौका है।। सभी जनपदों में रोस्टर के कारण इस संघर्ष के नीव पुरुष साथी तितर बितर और अलग अलग हो गये हैं जिससे इसबार सहयोग में परेशानी हो रही है। अतः समस्त जनपदों की वर्किंग टीम से निवेदन है कि इसका रोडमैप तय करके अग्रणी टीम को समुचित सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक जिलो के फारवर्ड ब्लाक में महिलाओ की तैनाती के कारण सम्बंधित जिले की टीम उस ब्लाक में महिला इकाई की जिम्मेदारी सुनिश्चित करे। यह आखिरी मौका है जिसमे टेट मेरिट और आपकी नियुक्ति पर आखिरी मुहर लगनी है अतः यह हमारे लिए अतिमहत्वपूर्ण है कि अच्छे वकीलों का पैनेल खड़ा हो। इस हेतु मिनाक्षी लेखी जी समेत पूर्व में सुनवाई में शामिल रहे विकास सिंह और नागेश्वर राव जी भी इसबार रहे। नागेश्वर राव के संदर्भ में यह अवश्य सुनिश्चित होना चाहिये कि वह पूरे समय के लिये उपस्थित हों।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates