Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7-8 दिसंबर की सुनवाई के लिए एकेडेमिक टीम की कागजात संबंधी तैयारियाँ पूरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

7-8 दिसंबर की सुनवाई के लिए एकेडेमिक टीम की कागजात संबंधी तैयारियाँ पूरी तरह से पुख्ता हैं ।अब यहाँ से हमें कोई हरा नहीँ सकता।सुनवाई अब बेसिक मेरिट पे होने जा रही है और परिस्थितियां उसी तरह से हैं जिसप्रकार कोई विदेशी टीम भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने आती है

और हमारे स्पिनर उन्हें डिस्को डांस करा देते हैं उसीप्रकार राकेश सर विरोधी वकीलों को अपने तर्कों से डिस्को डांस ही कराएँगे ।हमारी प्रमुख समस्या राकेश सर की फीस है सभी लोग अपना सर्वाधिक सहयोग सुनिश्चित करें और विजय और जॉब का आनंद उठायें ।साथियों बहुत से लोग जय एकेडेमिक का नारा तो बुलंद करते हैं पर टीम का सहयोग नही करते ।अब आप सब ही बताएँ कि आप किसी चुनावी प्रत्याशी के साथ खड़े हो के उसके समर्थन में नारे लगाये और उसे वोट ना दे तो क्या वो प्रत्याशी विजय प्राप्त कर लेगा ।उसीप्रकार वकील को नोट नही देंगे तो विजय कैसे प्राप्त करेंगे ।जिसप्रकार वोट देना आप अपना परम कर्तव्य समझते हैं उसीप्रकार वकील को नोट देना भी अपना परम कर्तव्य समझे ।और तब ही आप इस महा विजय का आनंद उठा पाएँगे ।समायोजन वालों के लिए बस इतना कहूँगा कि इनका प्रस्ताव उसीतरह से जैसे भारत-पाक क्रिकेट सीरीज प्रस्तावित तो है पर हो नही पा रही है दोनों बोर्ड सहमति आवश्यक है उसीतरह समायोजन के लिए sc और gov दोनों का सहमत होना आवश्यक है जो एक सपना है बस न्यू ऐड अपना है ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts