Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 पुराना विग्यापन सर्विस रूल के 12 वें संशोधन के नियमों का नही करता अनुसरण

सुप्रीम कोर्ट से आया कोई भी फैसला 29334 जेआरटी/9700 बीटीसी/4600 उर्दू/10800 बीटीसी पर लागू नही हो सकता । और इन भर्तियों के सापेक्ष सुप्रीम कोर्ट मे कोई बहस तभी हो सकती है जब हम या हमारा विरोधी हाईकोर्ट से सारे मामलो का निस्तारण कराकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ।

* 72825 भर्ती पुराने विग्यापन मे अन्तिम आदेश, माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा महोदय
अभी जानबूझ के नही दे रहे क्योंकि उन्हे भी पता है कि 72825 पुराना विग्यापन (टेट मेरिट)
सर्विस रूल के तत्कालीन 12 वें संशोधन के नियमों का अनुसरण नही करता । और दीपक मिश्रा
जी की अध्यक्षता मे ही सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण पीठ पूर्व मे एक अन्य मामले मे ये आदेश पारित कर
चुकी है - "किसी भर्ती प्रक्रिया का कोई विग्यापन अगर सर्विस रूल का अनुसारण नही करता
तो वह भर्ती असंवैधानिक है।"
* 72825 पीआरटी नए विग्यापन (गुणांक मेरिट) को खारिज इस लिए नही कर रहे क्योंकि
माननीय न्यायाधीश महोदय जानते हैं कि किसी भी भर्ती का चयन का आधार
(साक्षात्कार, लिखित परीक्षा या क्वालिटी मेरिट/कम्पटेटिव मेरिट) तय करना संविधान के
अनुसार राज्य सरकार का अधिकार है एवं 72825 नए विग्यापन मे कोई कमी नही थी एवं
तत्कालीन गतिमान सर्विस रूल का पूर्णरूपेण अनुसरण भी करती है ।
* शिक्षामित्रों का मामला अब तब तक लम्बित रहेगा जब तक न्यायाधीश महोदय पीआरटी
72825 नये/पुराने विग्यापन का विचाराधीन मसला पूर्ण रूप से सुलझा नही देते ।
अब आते हैं जेआरटी 29334 भर्ती की तरफ :
तो आज सिर्फ इतना फिर से कहूंगा कि जेआरटी मामले मे उच्च न्यायालय स्तर पर सभी वकीलों
की सभी याचिकाओं की फीस पूरी की जा चुकी है । इस लिए अपने धन के द्वारा हमारी इस
जेआरटी भर्ती मे कोई एस के पाठक तैयार मत कीजिए । कि फिर कोई स्वघोषित नेता जेआरटी
हित छोङ कर स्वहित मे याचिकाओं का खेल शुरू करे ।आप सभी का दिल बहुत बङा है तो कुछ
साथी चाय-नाश्ते के नाम पर 100-200 भेज रहे पर ये ध्यान रखिए कि पूरे यूपी से आपके चाय नाश्ते
को भेजे गये 100-200 रुपये भी एक स्थान पर इकट्ठा होकर 1-2 लाख बन रहे ।
चूंकि पूर्व मे जेआरटी भर्ती मे स्टे लगवाकर हटवाकर ऐसा कई बार हो चुका है जिसकी वजह से मुझ
जैसे कुछ साथियों को जेआरटी बचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से अलग वकील करके प्रयास करने पङे ।
बाकी आप सभी का स्वविवेक ।
खुश रहिए समृद्ध रहिए ।
शुभ रस्तोगी
उ.प्र. बेशिक शिक्षक एकता जिन्दाबाद ।।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts