Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट सन्धर्ष मोर्चा , स्वार्थ के कारण कहा से कहा आ गये हम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बन्धुओ आज टेट सन्धर्ष मोर्चा केवल अपने स्वार्थ तक ही सीमित हो गया है और उसका उद्देश्य अपना काम बनता भाड मे जाय जनता अर्थात टेट सन्धर्ष मोर्चा के नेताओ को नौकरी मिल गयी और चन्दा का धन्धा भी चल रहा है परन्तु स्वार्थ के कारण आज ये यह भूल गये है कि जिस विग्यापन के कारण
आज ये नौकरी करने जा रहे है वह विग्यापन सर्विस रुल व NCTE की गाइड लाइन व RTE ACT 2009 का पालन नही करता है कोई भी कोर्ट ऐसै विग्यापन को बहाल नही करेगी अन्तिम निर्णय मे यह डर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एव प्रशिक्षण कर रहे बीएड टेट पास को होने लगा था

इसीलिए इन्होने अपनी मौलिक नियुक्ति का दबाव सरकार पर बनाया एव इसमे सफल रहे क्योकि इनकी सोच शिक्षा मित्रो वाली हो गयी है कि सख्या के कारण कोर्ट हमको राहत प्रदान कर देगी परन्तु ऐसा सम्भव नही है
अब बात करते है माननीय न्याय मूर्ति के 105/97,90के आदेश की तो एक बिन्दु यह है कि यदि विग्यापन सर्विस रुल एव ncte की गाइड लाइन का पालन करते हुये भर्ती प्रारम्भ हो तो 105/97 एव अन्त मे 90तक चयन इसी 72825 पदो मे ही सम्भव है
बन्धुओ अन्तिम निर्णय ये चयनित कराना नही चाहते क्योकि इनको डर है कि यदि विग्यापन सर्विस रुल पर आया तो कुछ चयनित बाहर होगे और नये लोग अन्दर होगे अतः ये अन्नतिम निर्णय पर ही नौकरी कुछ समय तक करते रहना चाहते है धीरे धीरे आपके टेट अक पत्र की वैधता समाप्त हो जायेगी और आप कोर्ट मे दावा करने वाले नही रहोगे फिर इन बिरोध करने वाला कोई नही बचेगा और ये अन्नतिम निर्णय से अन्तिम निर्णय करवा लेगे
जैसा शिक्षा मित्र चाहते थे
बैसे भी सगठन छिन्न भिन्न हो चुका है आम टेट पास चन्दा दे देकर हताश हो चुका धीरे धीरे आम टेट पास का मोह भग हो जायेगा पैसा भी नही रह जायेगा वकील भी नही खडा होगा
इन चयनितो के पास पैसा भी रहगा क्योकि ये नौकरी कर रहे है एव इनके नेताओ के पास भी काफी चन्दा हो चुका होगा और होगे भी आम टेट पास बेरिजगार कब तक घर से चन्दा देगा
अतः इस बार जो व्यक्ति केस फाइनल कराने की दिशा ने कार्य करे उसे ही आर्थिक मद्द करे


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts