TET morcha मीटिंग में लिये गये निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मीटिंग में मेरे साथ सर्व श्री एस के पाठक,संजय सहारनपुर,शलभ तिवारी,रितेश ओझा,योगेन्द्र,पवन त्रिपाठी आदि अनेक अग्रणी बंधु उपस्थित थे ! मीटिंग में जो निर्णय लिये गये वो अग्र वर्णित हैं -
1-सभी जिलों के साथी 7 दिसम्बर कि फाइनल हियरिंग हेतू 100/- प्रतिव्यक्ति कि दर से जमा करले जिससे आगामी 29 नवम्बर को पुनः आयोजित होने वाली लखनऊ कि प्रदेशस्तरीय में सभी का सहयोग

मिल सके !
2- 7 दिसम्बर कि सुनवाई हमारे लिये अत्यंत
महत्वपूर्ण है क्योंकि ये हमें पूर्ण विजेता बनायेगी !
हालाँकि हम 99% सुरक्षित हैं फ़िर भी अंत तक सजग
रहना ही सही नीति होगी इसके लिये सभी ने
एकसुर में नागेश्वर राव सर को पुनः खड़ा करने का
निर्णय लिया है इनकी फीस के लिये आप सभी से
सहयोग कि अपेक्षा कि जाती है !
3- सहयोग के लिये आप 29 नवम्बर को लखनऊ में
आयोजित मीटिंग में आकर या हमारे द्वारा शीघ्र
ही जारी किये जाने वाले अकाउंट में सीधे भी डाल
सकते हैं !
4-इसके अलावा मानदेय,मौलिक नियुक्ति,रिक्त
सिट्स जल्दी जल्दी भरने पर भी चर्चा हुई !
इन सभी मुद्दों पर कल पुनः अधिकारियों से वार्ता
करेंगे !
मित्रों, समय कठिन है,केस निर्णय और समाप्ति पर
है,आपको पैसा नियमित अभी मिलना शुरू नहीँ हुआ
है जबकि विद्यालय आने जाने का खर्चा तो रोज़
हो ही रहा है पर जल्द ही ये समस्या दूर होगी,हम
7दिसम्बर को पूर्ण विजेता बनकर एक आदर्श शिक्षण
व्यवस्था का आधार बनेंगे !
एकजुट होकर सत्य और न्याय के पथ पर निर्भीकता के
साथ बढ़ते रहें,ईश्वर आपका पथ प्रदर्शक और संरक्षक है
और सदैव रहेगा और टीईटी सर्वदा अमर होगी ! शेष
फ़िर...
9369222535
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC