जागरण संवाददाता, आगरा: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दूध
और कोफ्ते देने के बाद से कनवर्जन कॉस्ट बढ़ाने की मांग चल रही थी। शिक्षक
निर्धारित कॉस्ट में से दूध पिलाने में असमर्थता जता रहे थे, तो शासन कॉस्ट
बढ़ाने में। शासन ने इसका तोड़ निकाल लिया है।
अब प्रधानाध्यापकों को हर दिन के मिड-डे मील के मीनू के हिसाब से अलग-अलग कनवर्जन कॉस्ट मिलेगी।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में एक दिन दूध और कोफ्ता देने की बाध्यता ने शिक्षकों को परेशान कर रखा था। शिक्षक इस व्यवस्था को बंद कराने के लिए आंदोलन कर रहे थे। उनका कहना था कि कम कनवर्जन कॉस्ट में बच्चों को दूध नहीं पिलाया जा सकता।
शिक्षकों की इस शिकायत का हल निकालने के लिए नया फॉमरूला निकाला गया है। पहले हर दिन के मीनू के लिए प्राइमरी में 3.76 रुपये व जूनियर में 5.64 रुपये प्रति बच्चा कनवर्जन कॉस्ट दी जाती थी, मगर अब हर दिन के मीनू की लागत के अनुसार कनवर्जन कॉस्ट तय की गई है। अगर तहरी बनेगी तो 3.09 रुपए और दूध मिलेगा, तो 6.99 रुपए प्रति बच्चा मिलेंगे।
शासन ने मिड-डे मील की कनवर्जन कॉस्ट की दर संशोधित की हैं। नई दरों से सभी शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। दूध व तहरी की कनवर्जन कॉस्ट लगभग दोगुनी हो गई है।
धर्मेद्र सक्सेना, बीएसएशासन ने प्राइमरी तक के बच्चों के लिए दूध की मात्र भी संशोधित कर दी है। नए संशोधन में अब प्राइमरी के हर बच्चे को 150 मिली. दूध व जूनियर में 200 मिली दूध देना होगा। इसके अलावा कोफ्ता की जगह अब तहरी का जोड़ा गया है। इसे बनाने में भी आसानी होगी और लागत भी कम आएगी।
अब प्रधानाध्यापकों को हर दिन के मिड-डे मील के मीनू के हिसाब से अलग-अलग कनवर्जन कॉस्ट मिलेगी।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में एक दिन दूध और कोफ्ता देने की बाध्यता ने शिक्षकों को परेशान कर रखा था। शिक्षक इस व्यवस्था को बंद कराने के लिए आंदोलन कर रहे थे। उनका कहना था कि कम कनवर्जन कॉस्ट में बच्चों को दूध नहीं पिलाया जा सकता।
शिक्षकों की इस शिकायत का हल निकालने के लिए नया फॉमरूला निकाला गया है। पहले हर दिन के मीनू के लिए प्राइमरी में 3.76 रुपये व जूनियर में 5.64 रुपये प्रति बच्चा कनवर्जन कॉस्ट दी जाती थी, मगर अब हर दिन के मीनू की लागत के अनुसार कनवर्जन कॉस्ट तय की गई है। अगर तहरी बनेगी तो 3.09 रुपए और दूध मिलेगा, तो 6.99 रुपए प्रति बच्चा मिलेंगे।
शासन ने मिड-डे मील की कनवर्जन कॉस्ट की दर संशोधित की हैं। नई दरों से सभी शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। दूध व तहरी की कनवर्जन कॉस्ट लगभग दोगुनी हो गई है।
धर्मेद्र सक्सेना, बीएसएशासन ने प्राइमरी तक के बच्चों के लिए दूध की मात्र भी संशोधित कर दी है। नए संशोधन में अब प्राइमरी के हर बच्चे को 150 मिली. दूध व जूनियर में 200 मिली दूध देना होगा। इसके अलावा कोफ्ता की जगह अब तहरी का जोड़ा गया है। इसे बनाने में भी आसानी होगी और लागत भी कम आएगी।
अब मिड-डे मील का बजट ‘स्वादानुसार’
दूध के लिए प्राइमरी में सात व जूनियर में पौने 10 रुपए
सोमवार- रोटी-सोयाबीन/दाल की बरी युक्त सब्जी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
मंगलवार- चावल-दाल, दर 3.15 प्राइमरी व 4.83 जूनियर
बुधवार- तहरी व दूध- दर 6.99 प्राइमरी व 9.79 जूनियर
गुरुवार- रोटी दाल- दर 3.15 प्राइमरी व 4.83 जूनियर
शुक्रवार- तहरी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
शनिवार- चावल-सोयाबीन युक्त सब्जी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
साप्ताहिक औसत प्रति छात्र प्रति दिवस- 3.76 प्राइमरी व 5.61 जूनियर
दूध कम
कोफ्ता हटा
दूध के लिए प्राइमरी में सात व जूनियर में पौने 10 रुपए
सोमवार- रोटी-सोयाबीन/दाल की बरी युक्त सब्जी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
मंगलवार- चावल-दाल, दर 3.15 प्राइमरी व 4.83 जूनियर
बुधवार- तहरी व दूध- दर 6.99 प्राइमरी व 9.79 जूनियर
गुरुवार- रोटी दाल- दर 3.15 प्राइमरी व 4.83 जूनियर
शुक्रवार- तहरी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
शनिवार- चावल-सोयाबीन युक्त सब्जी- दर 3.09 प्राइमरी व 4.74 जूनियर
साप्ताहिक औसत प्रति छात्र प्रति दिवस- 3.76 प्राइमरी व 5.61 जूनियर
दूध कम
कोफ्ता हटा
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC