टेट 2011 मे मूल्यांकन के दौरान भी जम कर हुआ फर्जीवाड़ा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रो फर्जीवाड़े को संपूर्ण रूप से 72825 मे से बाहर करवाने के प्रयास के क्रम मे आज कुछ महत्वपूर्ण पेपर हाथ लगे है। मित्रो इसमे कुछ पेपर ऐसे है जो की साफ़ साफ़ कह रहे है की टेट 2011 मे मूल्यांकन के दौरान जम कर फर्जीवाड़ा हुआ हैं। अभी तक जो कुछ फर्जीवाड़ा पकड़ मे आ रहा है वह बहुत ही कम है मुख्य फर्जीवाड़ा तो ओएमआर शीट के मूल्यांकन के पश्चात ही पता चलेगा।कुछ बाते निम्नलिखित है जिसको सभी को समझने की जरुरत है।
1- अभी तक जो रिजल्ट ऑन लाइन है उसकी प्रमाणिकता नही हैं। RTI के जवाब मे माध्यमिक शिक्षा परिसद, SCERT, बेशिक शिक्षा परिसद आदि ने कहा की उनके पास कोई मूल डेटा नही है।

2- सभी विभाग ने दूसरी RTI पर यह भी कहा की किन किन अभ्यर्थियों के 1 से 6 न० या इससे ऊपर बड़े यह भी डेटा उनके पास नही है।
3- ऐसे अभ्यर्थियो का डेटा नही है जो पहले फेल थे बाद मे पास हो गए।
4- कुछ फर्जी को बिना परीक्षा दिए पास करा दिया गया प्रथम रिजल्ट मे वह अनुपस्थित थे। नए रिजल्ट मे टॉप कर गए
5- मंडल अनुसार लोगो को रोल नंबर अलाट किए गए थे। परंतु कुछ ऐसे अभ्यर्थी प्रकास मे आये जिनके लिए सीरीज से इतर नए सीरीज के रोल नंबर दिए गए।
6- और अन्य प्रकार का फर्जीवाड़ा।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC